बिहार के इन कॉलेजों की रद्द होगी मान्यता, पटना हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

बिहार के इन कॉलेजों की रद्द होगी मान्यता, पटना हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

  बिहार में हाईकोर्ट के आदेश पर 11 यूनिवर्सिटी और 325 कॉलेजों की अब मान्यता रद्द की जाएगी. इसके लिए सूची तैयार हो गई है. सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक-एक कर रद्द किया जाएगा.

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार में हाईकोर्ट के आदेश पर 11 यूनिवर्सिटी और 325 कॉलेजों की अब मान्यता रद्द की जाएगी. इसके लिए सूची तैयार हो गई है. सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक-एक कर रद्द किया जाएगा. बता दें कि मामला 287 करोड़ की अनुदान राशि का उपयोगिता नहीं देने का है.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

14 कॉलेजों की जल्द रद्द होगी मान्यता
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार ने सात विश्वविद्यालय के कुलपति को यह आदेश देते हुए कहा है कि पहले फेज की सूची में 14 कॉलेजों के मान्यता 18 अगस्त तक खत्म कर दी जानी चाहिए. इसके अलावा इसकी जानकारी कोर्ट को दी जाए. अगर कोर्ट के आदेश पर संज्ञान लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है.

रद्द कॉलेजों की सूची में पहले नंबर पर कौन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 कॉलेजों में बीएन मंडल विवि और तिलकामांझी विवि भागलपुर के सबसे ज्यादा कॉलेज शामिल हैं. इनमें बीएन मंडल विवि के पूर्णिया कॉलेज, सर्ब नारायण राम कुंवर सिंह कॉलेज, वीर नारायण चंद कॉलेज, एलएन मिथिला के चन्द्रमुखी भोला कॉलेज, बीएन मंडल दर्शन साह कॉलेज के नाम हैं.

इन कॉलेज को किया जाएगा रद्द
हाईकोर्ट के आदेश पर सबसे पहले इन कॉलेजों को रद्द किया जाएगा. इनकी सूची इस प्रकार है. सबसे पहले भीमराव अंबेदकर यूनिर्विसिटी के केसरीचंद ताराचंद कॉलेज, एमजेके कॉलेज, श्रीलक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, तिलकामांझी विवि के मदन अहिल्या महिला कॉलेज, महिला कॉलेज, मगध विवि के महंथ मधुसूदन कॉलेज, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, जेपी विवि के नंदलाल सिंह कॉलेज के आदि नाम हैं.

यह भी पढ़े

बिना मेहनत चांदी की तरह चमक उठेगा लोहे का गंदा तवा, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

गंदी प्रेस से कपड़ों में भी लग जाते हैं दाग, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

मशरक के युवक की आरा में गोली मारकर हत्या, परिजनों में छाया मातम

भेल्दी में करंट लगने  युवक की मौत

जिले के सभी कृषि समन्वयक पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालिन हड़ताल पर गये

मैरवा में आयोजित हुआ सावन महोत्सव कार्यक्रम

वाराणसी में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सुनी लोगो की फरियाद,सैकड़ो प्रार्थना पत्रों में से पाँच का हुआ निस्तारण

यूपीएस की तैयारी कर रहे आईआईटीअन युवक की हुई आकस्मिक मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!