वाराणसी में नए साल पर टूटा रिकॉर्ड, विश्वनाथ कॉरिडोर से गंगा घाट तक लगी लम्बी कतार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / साल 2023 आज चुका है। अगले 365 दिन तक चलने वाले अंग्रेजी कैलेंडर के इस वर्ष के लिए तमाम लोगों ने नई उम्मीदों के साथ नये संकल्प भी लिए हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 2023 का पहला दिन लोगों ने जमकर सेलीब्रेट किया। ठिठुरती ठंड के बीच रविवार का दिन होने के कारण सुबह से ही काशी के देवालयों में बनारसियों की भीड़ चपी रही। इससे पहले 31 दिसंबर 2022 की रात भी बनारस के विभिन्न होटलों, बैंक्वेट हॉल, पार्क आदि में बनारसियों ने जमकर मस्ती की। लेट नाइट पार्टी के बाद सुबह सवेरे ही मंदिरों में दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, दुर्गाकुंड, संकठा मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर सहित बनारस के अन्य मंदिरों और आसपास के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी गयी। खासकर घाटों पर और उस पार भी लोग साल का पहला दिन इन्ज्वाय करते दिखे। नमो घाट से लेकर सारनाथ और शूलटंकेश्वर मंदिर तक लोग दोस्तों और परिवार के साथ साल का पहला दिन सेलीब्रेट करते दिखे।