पूर्वी चंपारण जिले में संक्रमितों का टूटा रिकार्ड ,मिले 496 संक्रमित।
श्री नारद मीडिया प्रतीक कु सिंह, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार
जिले में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। अभी तक के सबसे ज्यादा 496 नए कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 248 व आइसोलेशन वार्ड के 5 संक्रमित सहित 253 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में अप्रैल से अभीतक 5982 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 3344 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है। शेष बचे संक्रमितों में 290 को आइसोलेशन वार्ड, 15 को रेफर तथा 2119 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 2424 एक्टिव केस है। शनिवार को मोतिहारी में 137 संक्रमित मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 160 यात्रियों की जांच में एक संक्रमित मिले हैं। नए मिले संक्रमितों में
मोतिहारी में 97, पीपराकोठी में 48, शरण नर्सिंग मोतिहारी में 40, ढाका में 35, पताही में 25, कल्याणपुर में 20, डंकन रक्सौल में 19, मेहसी में 18,पहाड़पुर में 17, चकिया में 16, कोटवा में 15, केसरिया व सुगौली में 14-14, चिरैया व तुरकौलिया में 13-13, पकड़ीदयाल में 12, घोड़ासहन में 10, बंजरिया में नौ, फेनहारा में आठ, तेतरिया, रक्सौल, छौड़ादानों व रामगढ़वा में सात-सात, मधुबन में छह, अरेराज व संग्रामपुर में पांच-पांच, एसआरपी रक्सौल व हरसिद्धि में तीन-तीन, आदापुर में दो तथा बनकटवा में एक संक्रमित मिले हैं। जबकि सदर अस्पताल परिसर स्थित आइसोलेशन वार्ड के 335 बेड में 97, डंकन रक्सौल में 60 में 42, एसआरपी रक्सौल में 40 में 38, रहमानिया 30 में 18, शरण नर्सिंग होम में 50 में 50, चकिया में 50 में 16, ढाका में 50 में 3, अरेराज में 50 में 2, पकड़ीदयाल के 50 में 6 तथा पीएचसी व सीएचसी के 192 बेड में 7 मरीज को भर्ती किया गया है। शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए जांच शिविर में 5364 संदिग्धों की जांच की गई है। इसमें आरटीपीसीआर के 985 में 21, ट्रू नेट के 120 में 39 व एंटीजेन के 4259 जांच में 436 पॉजिटिव मिले हैं।