बरामद महिला भेजी गई न्यायालय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी राजू मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा (काल्पनिक नाम) की बरामदगी के दूसरे दिन गुरुवार को एस आई शैलेश कुमार सिंह ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में महिला पुलिस के अभिरक्षा में ले गए ।
ज्ञात हो कि उक्त महिला के पति राजू मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी नीलम मिश्रा (काल्पनिक नाम) को भगा ले जाने की प्राथमिकी मंगलवार को थाना में दर्ज कराते हुए पूर्वी चंपारण जिले के थाना व ग्राम रघुनाथपुर के रौशन शुक्ला के विरुद्ध दर्ज कराई थी । उसी
शाम महिला नीलम मिश्रा (काल्पनिक नाम) ससुराल पति के घर वापस आ गयी । दूसरे दिन बुधवार को पति राजू मिश्रा ने पत्नी से हुई विवाद के कारण नाराज होकर ब्लेड से अपने गर्दन एव हाथ को काट कर घायल कर दिया । इसी बीच मिली सूचना के आधार पर पुलिस नीलम मिश्रा (काल्पनिक नाम) को बरामद कर लिया । जिसे गुरुवार को न्यायालय में ले गयी
है ।
- यह भी पढ़े
- क्या नागरिकों की सुरक्षा और गोपनीयता पर डिजिटल इंडिया का प्रभाव पड़ रहा है?
- जन सुराज के सदस्यो को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित
- बाइक सवार महिला सड़क दुघर्टना में घायल
- मशरक में जन सुराज की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा
- मोतिहारी पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा