छपरा में यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 54 वाहनों से 79 हजार रुपये की वसूली

छपरा में यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 54 वाहनों से 79 हजार रुपये की वसूली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

SP के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

छपरा के शहरी क्षेत्र में सोमवार को दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी क्रेन मशीन लेकर सड़क पर निकले। सड़क किनारे नो पार्किंग और बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को टोचन कर ट्रैफिक थाने लाने लगे। इस दौरान 54 वाहनों से 790000 रुपये का जुर्माना वसूला गया,बता दें कि शहरी क्षेत्र में आए दिन हो रही जाम की समस्या को लेकर एसपी कुमार आशीष ने स्पेशल ड्राइव चलाकर नो पार्किंग वाले जगहों पर खड़े वाहनों पर जुर्माना लगा रहे है।

इसी क्रम में आज मुख्य रूप से नगर पालिका चौक से राजेंद्र सरोवर और योगिनियां कोठी रोड में नो पार्किंग अभियान चलाया गया।अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामबालक यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। शहर के मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग जोन में बाइक और चार पहिया पार्किंग किया जाना जाम का मुख्य कारण है।

जिसको लेकर वाहनों को चिह्नित करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि SP कुमार आशीष के निर्देश पर शहरी क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज सोमवार को कार्रवाई की गई है।

 

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पर हमला करने के आरोप में परसा थाना कांड सं0-92/24, दिनांक- 18.03. 24, धारा 147/149/188/341/323/324/307/353/332/333/506/34 भा०द०वि० एवं 3/4 public property damage act दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :- 1. पवन कुमार उर्फ इन्दु भूष्ण कुमार, पिता-चंद्रमुकुट, साकिन बेला, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
2. राजा राम साह, पिता-दरोगा साह, साकिन खजौली, थाना डेरनी, जिला- सारण।
3. पप्पू कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, पिता-जितेन्द्र सिंह,साकिन-खजौली, थाना डेरनी, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना, पु०अ०नि० जुली कुमारी एवं परसा थाना के अन्य कर्मी।

यह भी पढ़े

बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या

रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी

मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद

रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

रिलायबल इंडिया ने 101 महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से किया सम्मानित

किशोर कुणाल के निधन पर शोक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!