सीवान में एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
एनसीसी जूनियर डिवीजन की भर्ती प्रक्रिया इस्लामिया हाई स्कूल सिवान में मंगलवार को संपन्न हो गई। इस भर्ती के माध्यम से डीएवी हाई स्कूल सिवान ट्रूप न 207 और इस्लामिया हाई स्कूल ट्रूप न 209 के लिए 50-50 छात्रों का चयन किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया शारीरिक और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है । दोनों प्रक्रिया में सफल छात्रों की मेरिट बनाई जाती है और एनसीसी बटालियन द्वारा बाद में मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। सफल छात्र दो साल तक एनसीसी के कैडेट के रूप में ट्रेनिंग लेते है । एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा पास होने पर उन्हें ए सर्टिफिकेट प्रदान की जाती है।
इस भर्ती प्रक्रिया में इस्लामिया हाई स्कूल के प्राचार्य महम्मद शाहिद, एनसीसी पदाधिकारी महम्मद अमानुल्लाह डीएवी हाई स्कूल सिवान के एनसीसी पदाधिकारी संजय कुमार दूबे, सात बिहार बटालियन से आए सूबेदार अरविंद कुमार, नायब सूबेदार केशव कुमार, नायक महम्म्द मुस्ताक, म. शम्स तबरेज आलम, सीनियर कैडेट उदय प्रताप सिंह,पवन कुमार,आशीष आनंद दूबे,अंशु,समीर,सुमित,प्रवेश इत्यादि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मजहरुल कॉलेज के प्राचार्य ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र
सघन दस्त पखवाड़ा एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को ले प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
भगवानपुर हाट की खबरें : बिना पुस्तकालय निर्माण किए ही राशि निकासी कर लेने का डी एम से किया शिकायत
एसोसिएशन को मजबूती देना हम सभी का दायित्व :अरविंद