मिजोरम के आइजोल में डयूटी के दौरान गोली लगने से पिपरा गांव के लाल सेना की जवान की हुई मौत

मिजोरम के आइजोल में डयूटी के दौरान गोली लगने से पिपरा गांव के लाल सेना की जवान की हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के पिपरा गाँव के सुशेन्द्र सिंह के पुत्र सेना के जवान सुधांशु कुमार सिंह उर्फ बिट्टू का मिजोरम के आइजोल में डयूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। शनिवार को गांव शव आते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। बरहिमा मोड़ से लेकर बढ़ेयां मोड तथा सिधवलिया तथा शेर, बरौली से जाने वाली सड़क से लाखों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। दोपहर बाद सुधांशु उर्फ बिट्टू का शव देखने

 

के लिए महिला, पुरुष तथा बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं, भीड़ से आवाज बार बार आ रही थी’वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर हो,इत्यादि । नारो से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। शव आते ही , सबकी आंखे नम हो गईं थी। महिलाएं अपने आँचल से आंखें पोछ रही थीं। वहीं पुरुष एवं युवा वर्ग अपनी आंखों को भी नही रोक पाए। शव आने पर सुशेन्द्र सिंह के दरवाजे पर पूर्व विधायक व जद यू के प्रदेश

 

उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, वर्तमान विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व सांसद व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम सहित जद यू के भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुंवर , सिधवलिया प्रखण्ड प्रमुख चिन्तु सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजू गुप्ता सहित हजारो जन

प्रतिनिधि श्रधांजलि देने हेतु पहुंच गए ।
शव आने पर माता-पिता, पत्नी प्रियंका देवी चीत्कार मार कर सबका दिल दहला रहे थे । बेटे शशांक व प्रसून अपने पिता के शव को देखकर चिल्लाने लगे

 


पूरे परिवार के रुदन को देखकर सभी उपस्थित लोग अपने को रोक नही पा रहे थे । तदोपरांत , शव को लेकर परिजनों के साथ हजारो लोग पिपरा हाई स्कूल के समीप फील्ड में ले जाया गया। अर्थी सजने पर सभी उपस्थित गण्यमान लोगो ने श्रधांजलि अर्पित किया। मृत फौजी सुधांशु सिंह को मुखाग्नि पुत्र शशांक ने दी। एक छोटे बालक को मुखाग्नि देते देख लोग अपने को रोक नहीं पाए । मौके, पर सी आर पी एफ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा, दिलीप कुमार, अभय कुमार, ललन यादव, एस डी पी ओ रणजीत पासवान सहित थाने की पुलिस उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा कम है,क्यों?

जन्म से दिल में छेद वाले 18 बच्चों का तीसरा दल अहमदाबाद के लिए रवाना

बिहार के बेतिया में 16 लोगों की मौत के बाद एक्शन में पुलिस.

Leave a Reply

error: Content is protected !!