रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने किया अख़बार वितरण करने वाले हॉकर्स के बीच कंबल का वितरण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सारण के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए छपरा शहर में विभिन्न अखबारों को घर-घर वितरण करने वाले हॉकर्स के बीच कंबल का वितरण किया गया।रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि युथ रेड क्रॉस के प्रभारी भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में होली क्रॉस प्रेप स्कूल में युवा इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा छपरा शहर के अखबार वितरण करने वाले हॉकर्स के बीच कंबल वितरण का कार्य किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि कंबल का वितरण पूरे सप्ताह युवा इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है उसी क्रम में मंगलवार को हॉकर्स के बीच कंबल वितरण किया गया।
जीनत मसीह ने बताया कि इस कड़ाके के ठंड में ये हॉकर्स सुबह उठकर घर घर अखबार वितरण करने का कार्य करते है, जिसमें इन्हे ठंड का सामना करना परता है।इसी उद्देश्य से हॉकर्स के बीच कंबल वितरण किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम में रेड क्रॉस युवा इकाई के प्रभारी भुवनेश्वर कुमार,सदस्य इम्तियाज एवम रेड क्रॉस सदस्य अमन राज, संजीव चौधरी की भुमिका काफी सराहनीय रही।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने वर्ग 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश
मशरक में अनियंंत्रित कार ने राजद जिला सचिव के 8 वर्षीय बेटे को कुचला,मौत
मशरक के चैनपुर चरिहारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशरक में मंदिरों में चलाया सफाई अभियान
मशरक नगर पंचायत में धांधली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को