ऐप पर पढ़ें
10 हजार रुपये से कम के बजट में स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में का Redmi 11 Prime स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन 2 हजार रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, बैंक ऑफर में अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत को आप 2500 रुपये तक कम कर सकते हैं।
रेडमी 11 प्राइम के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर कर रही है। रेडमी का यह फोन 6जीबी तक की LPDDR4x RAM और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट देखने को मिलेगा, जो Mali G57 GPU के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप पर मिलेगी PNR नंबर की जानकारी, कमाल की है यह आसान ट्रिक
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई 802.11ac, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।