redmi 9 power smartphone get miui 14 update based on android 12 in india check details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


रेडमी का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने पुराने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने पुराने हैंडसेंट के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है, जिससे फोन एकदम नए जैसा हो जाएगा। दरअसल, कंपनी ने Redmi 9 Power के लिए नया अपडेट जारी किया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को बजट-ओरिएंटेड कस्टमर्स के लिए दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च से समय फोन की कीमत 6GB रैम वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये थी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

डिवाइस को भारत में Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था। अब, फोन अपना दूसरा और शायद आखिरी प्रमुख अपडेट प्राप्त कर रहा है। कंपनी आधिकारिक तौर पर Android 12 पर बेस्ड MIUI 14 अपडेट, बिल्ड नंबर V14.0.2.0.SJQINXM के साथ फोन के लिए रोलआउट कर रही है। अपडेट का फाइल साइज 640 एमबी है। नए अपडेट में क्या क्या नया मिलेगा, चलिए डिटेल में बताते हैं।

रेडमी 9 पावर MIUI 14 अपडेट चेंजलॉग

फीचर्स

सेटिंग्स में सर्च अब और ज्यादा एडवांस हो गया है। सर्च हिस्ट्री और रिजल्ट्स में कैटेगरीज के साथ, अब सब कुछ बहुत अच्छा दिखता है।

सिस्टम

अप्रैल 2023 के लिए अपडेट किया गया एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच। सिस्टम सिक्योरिटी में पहले से ज्यादा इजाफा हो गया है।

Gmail में भी आ गया ब्लू टिक, अब क्या यूजर्स को देने होंगे पैसे? जानिए सबकुछ

जैसा कि चेंजलॉग बताता है, लेटेस्ट अपडेट में अप्रैल 2023 सिक्योरिटी पैच और MIUI 14 की नए फीचर्स शामिल हैं। अपडेट एक नया विजुअल डिजाइन साथ लाता है।

MIUI 14 की एक और खासियत सुपर आइकन है। ये कस्टमाइजेबल आइकन उपयोगकर्ता द्वारा चुने गए वॉलपेपर या थीम के आधार पर अपना स्वरूप बदल सकते हैं। इसके अलावा, अपडेट होम स्क्रीन फोल्डर प्रदान करता है जो ईजी एक्सेस के लिए ज्यादा यूज में आने वाले ऐप्स को हाइलाइट करता है।

MIUI 14 कई अन्य फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स के साथ आता है, जिसमें सर्च हिस्ट्री और कैटेगरीज के साथ सेटिंग्स में एडवांस्ड सर्च और एक नई डिजाइन लैंग्वेज शामिल है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!