ऐप पर पढ़ें
शाओमी (Xiaomi) ने अपनी Redmi Note 12 सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। यह अभी यूरोप में लॉन्च हुआ है। भारत में इसकी एंट्री 30 मार्च को होगी। फोन की शुरुआती कीमत 229.9 यूरो (करीब 20,600 रुपये) है। यह हैंडसेट आइस ब्लू, ऑनिक्स ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा भी इस फोन में कई तगड़े फीचर मौजूद हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
रेडमी नोट 12 4G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है।
फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।
धूम मचाने आ रहा 50MP कैमरे वाला यह तगड़ा फोन, प्रोसेसर भी दमदार
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
Main Image: Representative (cashify)