ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी अब Redmi Note 12 Turbo को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि उसका नया Note 12 सीरीज फोन 28 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। ऐसी अफवाह है कि कंपनी Note 12 टर्बो को अलग-अलग बाजारों में POCO X5 GT के रूप में लॉन्च कर सकती है।
फोन में है 1TB तक इंटरनल स्टोरेज
बता दें कि इस फोन में प्रीमियम डिस्प्ले फीचर मिल सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने Note 12 टर्बो की रैम और स्टोरेज की जानकारी का भी खुलासा किया है। बता दें कि Redmi Note 12 टर्बो में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज होगा। आइए लॉन्च से पहले Redmi Note 12 टर्बो के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
64MP के प्राइमरी कैमरा से लैस है फोन
Redmi का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC चिपसेट से लैस है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट है। वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा। जबकि फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन में होगी 5000mAh की बैटरी
दूसरी ओर टीजर से यह भी कंफर्म होता है कि फोन में टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले है। शाओमी ने हाल ही में टीज किया था कि Note 12 Turbo के बेजल्स iPhone 14 Pro मॉडल से पतले हैं। जबकि फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो आउट ऑफ द बॉक्स 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
(फोटो क्रेडिट- gizchina)