ऐप पर पढ़ें
Redmi का नया टैबलेट जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Redmi Pad 2 पर काम कर रही है। इस डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Redmi Pad के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अभी तक रेडमी पैड 2 के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। टैबलेट के स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। डिवाइस के डिस्प्ले के साथ-साथ कैमरा स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि Redmi Pad 2 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
टिप्स्टर केस्पर स्कर्जीपेक ने एक ट्वीट के जरिए रेडमी पैड 2 के कथित स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है, जो कंपनी के नए रेडमी-ब्रांडेड टैबलेट के रूप में डेब्यू कर सकता है। टैबलेट के स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आने की जानकारी दी गई है जबकि इसका पिछला मॉडल मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। लीक हुई डिटेल से यह भी पता चलता है कि Redmi Pad 2 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 10.95-इंच (1200×1920 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले होगा।
इसके अलावा, टिप्स्टर ने Redmi Pad 2 के कैमरा डिटेल और सॉफ्टवेयर वर्जन के बारे में भी जानकारी शेयर की है। कहा जा रहा है कि डिवाइस में 8-मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर और 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आ सकता है।
Redmi Pad के बेसिक स्पेसिफिकेशन
बता दें कि रेडमी ने अक्टूबर 2022 में Redmi Pad को लॉन्च किया था। टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसमें 10.61-इंच (2000×1200 पिक्सेल) डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, Redmi Pad में 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 105-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000mAh की बैटरी से लैस है।