18 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपा
श्रीनारद मीडिया, पटना स्टेट डेस्क :
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा एवं राज्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ने संयुक्त रुप से क्षा मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी जी को ज्ञापन के रूप में उनके आवास पर मिलकर सौंपा ! अठारह सूत्री मांगों में प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों को 10 वर्ष 20 वर्ष एवं 30 वर्षों की सेवा के उपरांत वित्तीय उन्नयन का लाभ देने ,पंचायती राज/नगर निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को राज्य सरकार के निर्णय अनुसार 15% वेतन वृद्धि का लाभ अप्रैल 20 21 से देकर अविलंब भुगतान करने का आदेश निर्गत करने, नियमित/पंचायती राज द्वारा नियुक्त शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने, पंचायती राज नगर निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को 10 वर्ष 20 वर्ष एवं 30 वर्षों के सेवा के उपरांत सुनिश्चित वित्तीय उन्नयन योजना का लाभ दिए जाने पंचायती राज नगर निकाय द्वारा नियुक्त महिला एवं विकलांग शिक्षकों के स्थानांतरण में आ रही कठिनाई का शीघ्र निदान करने, दिनांक 5 /9/2019, को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले शिक्षकों का एक दिन के रोके गए वेतन का अविलंब भुगतान करने, सभी कोटि के शिक्षकों का सभी तरह के बकाया राशि का भुगतान अविलंब किए जाने, पंचायती राज नगर निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों के मामले में यूटीआई योजना के अंतर्गत सरकारी अनुदान सूद सहित भुगतान करते हुए शिक्षकों को सभी राशि एकमुश्त वापस करने का आदेश यूटीआई को दिए जाने, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के ज्ञापांक 432 दिनांक 24/4 / 2020 मैं उच्य योग्यता के आधार पर 31/12/95 तक नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए वरीय वेतनमान देने का आदेश निर्गत किया गया है उक्त पत्रांक में 31/12/95 की तिथि को हटाते हुए उच्च योग्यता के आधार पर सभी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए वरीय वेतनमान देने का आदेश निर्गत करने, वित्त विभागीय पत्रांक 8921 दिनांक 7/12/2018 के आलोक में शिक्षकों को भी शेड्यूल 2 के आधार पर वेतन निर्धारण का आदेश दिए जाने, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी पारिवारिक पेंशन एवं ₹5000000 की अनुग्रह राशि यथाशीघ्र दिए जाने, शिक्षकों को स्नातक/प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति के उपरांत ग्रेड पर में वृद्धि एवं एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा में बनाएं रखे जाने एवं प्रशिक्षित कराए जाने का आदेश निर्गत करने, तकनीकी कारणों से जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है उनको प्रमाण पत्र अपलोड करने हेतु समय दिया जाए अथवा उनके फोल्डर लेकर विभाग द्वारा खुद अपलोड किए जाने, पंचायती राज द्वारा नियुक्त शिक्षकों के मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देना जारी रखा जाने एवं शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन योजना से यथाशीघ्र अलग किए जाने सहित कुल 18 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र सौपा।
18 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा माननीय मंत्री शिक्षा श्री विजय कुमार चौधरी एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा अमरेंद्र प्रसाद सिंह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा एवं राज्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री प्रेमचंद्र को आश्वस्त किया की यथाशीघ्र शिक्षक संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र पर विचारोंप्रांत मांगों की पूर्ति की दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
इस आशय की सूचना बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से विज्ञप्ति जारी कर संघ के राज्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ने दी।
यह भी पढ़े
सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत, दो घायल
मानवता हुआ शर्मशार, 8 साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या फिर निकाल ली आंखे
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
मशरक बीडीओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी