महावीरी विजयहाता में क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता आरंभ

महावीरी विजयहाता में क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता आरंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार):

लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता , सीवान में आयोजित 35 वें क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान राजेन्द्र कुमार सिंह, सीवान ; बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सह विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,क्षेत्रीय खेल प्रमुख सह प्राचार्य, स. विद्या मंदिर दर्शन नगर, छपरा फनीश्वर नाथ, महावीरी विजयहाता विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्या मंदिर, छपरा के सचिव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश कुमार सिंह ने अपने प्रस्तावना उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य भैया बहनो का सर्वांगीण विकास करना है। इसी कड़ी में भैया बहनों के शारीरिक विकास हेतु प्रति वर्ष लोक शिक्षा समिति खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है, ताकि भैया बहन स्वस्थ-सबल होने के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से भी अपने कैरियर बना सकें। इस दृष्टि से भी विद्या भारती अच्छे खिलाड़ियों के निर्माण हेतु प्रयासरत है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।


इस कार्यक्रम के उद्घाटन की विधिवत् घोषणा सीवान जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने इस कार्यक्रम में आने का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य कहकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की प्रतिभा का विकास, असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के हौसले का विकास एवं जीतने की संकल्प-क्षमता का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागी भैया-बहनों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए विद्या भारती उत्तर बिहार का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने के लिए उनका आह्वान करते हुए उन्हें भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ दी।

कार्यक्रम की रूपरेखा ताइक्वांडो के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा
धन्यवादज्ञापन सचिव ओमप्रकाश दुबे ने किया। आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी आचार्य बंधु-भगिनी की पूरी तन्मयता एवं ऊर्जा लगी है।
इस अवसर विद्या भारती, उत्तर बिहार क्षेत्र के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागी भैया बहन, संरक्षक आचार्य बंधु भगिनी एवं निर्णायक उपस्थित रहे।
मंच संचालन का कार्य सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजगंज के प्रधानाचार्य विजय रंजन ने किया।

यह भी पढ़े

गठबंधन राजनीति के बीच राजकोषीय संघवाद का क्या भविष्य है?

क्या कांग्रेस और खालिस्तान में चोली एवं दामन का सम्बन्ध है?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत,राजनीति में नहीं आएंगे,क्यों?

मशरक की खबरें :   कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक के सीने में मारी गोली,  रेफर

क्या ममता बनर्जी का माइक बंद करने वाला दावा झूठा है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!