बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
आरोपी ने 19 लाख का गहना चोरी कर जमीन में गाड़ा था, 2 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बक्सर के इस्माइलपुर में घर से चोरी हुए गहनों के साथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सफलता चोरी की घटना के 3 महीने बाद मिली। जानकारी देते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि चोरी करने वाले पीड़िता के रिश्तेदार हैं। उनको पता था कि कौन सा गहना कहां रखा हुआ है।पीड़िता ने अप्रैल में मुफस्सिल थाना में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से हैं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई थी। वहीं, तीन महीने बाद पुलिस को इस चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफलता हासिल हुई है।
पांच अप्रैल की रात हुई थी चोरी
चोरी की घटना 5 अप्रैल की रात हुई थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के निवासी नासीम आलम, अपने बड़े भाई और पिता को लेकर किसी मामले में भभुआ न्यायालय में गए थे। देर होने की वजह से वापस घर नहीं लौटे। इसी बात का फायदा उठाकर नसीम आलम के घर की अलमारी से गहने और नकदी रुपयों की चोरी कर ली। नसीम घर लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा था। घर के अंदर सामान बिखरा देख दंग रह गया। अलमारी से गहने और नकदी रुपए भी गायब थे।सपी मनीष कुमार ने बताया कि पांच अप्रैल को एक घर से मकान मालिक के गहनों की चोरी हो गई थी।
इसके बाद पुलिस के पास से मिले फुटेज के आधार पर संदिग्ध फिरोज अंसारी, पिता रिंकू मियां की पहचान हुई। मोबाइल नंबर का वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया। उसके आधार पर फिरोज अंसारी के पिता रिंकू अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चोरी में अपने साथ अपने छोटे भाई मोदी अंसारी के पिता रिंकू अंसारी की संलिप्तता स्वीकार की है।
दोनों इस्माइलपुर के निवासी हैं।उन्होंने बताया कि सोने से बने सभी गहनों को बक्सर के रेलवे कॉलोनी के एक आंगन से बरामद किया गया है। गहनों को जमीन में गाड़ कर रखा था। एसपी ने बताया कि बरामद सोने का कुल वजन 283 ग्राम है। इसके बाजार में मूल्य करीब 16 लाख 98 हजार है। वहीं बरामद चांदी का वजन 2 किलो 783 ग्राम है। इसका कुल बाजार मूल्य 16,4215 है।
यह भी पढ़े
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार
छपरा नगर जदयू का कार्यकारिणी की बैठक वार्ड संख्या 36 में सम्पन्न
प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण को फिर से कर लिया कब्जा
भागर पंचायत में हो रहा है जीविका भवन का निर्माण