चचेरे भाईयों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की एंट्रेंस परीक्षा पास करने से परिजनों में खुशी 

चचेरे भाईयों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की एंट्रेंस परीक्षा पास करने से परिजनों में खुशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान बड़हरिया प्रखंड के हथिगाईं गांव के दो छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा में अच्छे अंकों से पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन दोनों छात्र का नामांकन सैनिक स्कूल झुमरी तिलैया ( झारखंड) में हुआ है। दोनों छात्र के आपस मे चचेरे भाई हैं। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई गांव के नीलम कुशवाहा और राहुल कुशवाहा के पुत्र यथार्थ कुशवाहा और प्रेमशीला देवी और अमरेंद्र कुमार प्रसाद के पुत्र तथागत आर्यन ने यह सफलता प्राप्त की है।

बताया जाता है कि यथार्थ कुशवाहा ने नवम् कक्षा के लिए इएंट्रेंस में पास किया है, जबकि तथागत आर्यन छठे वर्ग के लिए एंट्रेंस परीक्षा पास की है । यथार्थ कुशवाहा के पिता बाहर रह करक नौकरी करते हैं। वहीं माता नीलम कुशवाहा एक प्राइवेट शिक्षिका हैं। जबकि दूसरा तथागत आर्यन के पिता अमरेंद्र कुमार प्रसाद सरकारी शिक्षक हैं।

वहीं माता प्रेमशीला देवी भी प्राइवेट शिक्षिका है। तथागत कुशवाहा के पिता अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के ही वीएम पब्लिक स्कूल हथिगाई बड़हरिया में पढ़ रहे हैं। दोनों बच्चे पढ़ने में शुरू से ही मेधावी हैं।वे अपनी-अपनी कक्षाओं में हमेशा प्रथम आते है। इस उपलब्धि को तथागत आर्यन और यथार्थ कुशवाहा ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल बताया। दोनों छात्र के उपलब्धि देखकर उनके परिजन गदगद हैं। घर-परिवार में खुशियों का माहौल है।

यह भी पढ़े

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युगपुरुषोत्तम ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 135 वाँ जन्म महोत्सव

सिधवलिया की खबरें :  कृतिका कुमारी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस परीक्षा में सफलता पाकर नाम किया रौशन

छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुबारकपुर हत्या कांड का मुख्य आरोपी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव गिरफ्तार

Bihar : राज्य के 500 थानों में महिला सहायता केंद्र शुरू, आमजन के लिए अलग वेबसाइट भी ऑपरेशनल

विश्व हिंदी सम्मेलन तो हो गया मगर इससे हिंदी को क्या हासिल हुआ?

सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित 

चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी

Leave a Reply

error: Content is protected !!