कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री किट
– जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सामग्री किट वाहन को किया गया रवाना
– सर्वे के आधार पर चिह्नित किया गया परिवार : जिलाधिकारी
– विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे बच्चे
– एक राहत सामग्री किट में एक महीने का राशन : डीटीएल
श्रीनारद मीडिया, कटिहार (बिहार):
कोविड-19 की महामारी में अभिभावकों का साया उठने वाले बच्चों को राहत मुहैया करायी जा रही है। इसके लिए केयर इंडिया द्वारा सर्वे के आधार पर जिले के उन अनाथ बच्चों को चिह्नित किया गया है जिन्हें आवश्यक सहयोग की आवश्यकता है। उन सभी को समाज कल्याण विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त प्रयास से सुरक्षा व योजनाओं की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन बच्चों के लिए केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री वाहन का सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त वाहन के माध्यम से अनाथ बच्चों को राहत सामग्री किट प्रदान की जाएगी। इस दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा के साथ आईसीडीएस डीपीओ बेबी रानी, केयर इंडिया डीटीएल प्रदीप बेहरा, डीटीओ-ऑन राहुल सोनकर, एफपीसी मजरूरल रहमान खान, डीपीआरओ अनिकेत कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सर्वे के आधार पर चिह्नित किया गया परिवार : जिलाधिकारी
राहत सामग्री किट के वाहन को रवाना करते हुए जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत से बच्चों ने अपने माता, पिता या दोनों को खोया है। उनमें से बहुत से बच्चे हैं जिन्हें जीवन यापन के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की आवश्यकता है। केयर इंडिया द्वारा उन बच्चों का सर्वे कर उन्हें राहत सामग्री किट उपलब्ध कराई जा रही है। राहत सामग्री के एक किट में एक महीने तक का राशन दिया गया है। जिन परिवार में 05 सदस्य हैं उन्हें एक किट तथा 05 से अधिक सदस्यों वाले परिवार को 02 किट उपलब्ध करायी जाएगी। राहत सामग्री किट से अनाथ बच्चों को आवश्यक मदद हो सकेगा।
विभिन्न योजनाओं से जुड़ेंगे बच्चे :
आईसीडीएस डीपीओ बेबी रानी ने बताया कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के स्तर से कराए गए सर्वे में परिवारों को चिह्नित किया गया है। जिन्हें राहत सामग्री किट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाहन को रवाना किया गया।
एक राहत सामग्री किट में एक महीने का राशन : डीटीएल
केयर इंडिया के डीटीएल प्रदीप कुमार बेहरा ने बताया कि एक किट के अंदर एक महीने तक का राशन उपलब्ध है।इसमें पांच-पांच किलो आटा और चावल के पैकेट, दो किलो मसूर दाल, दो किग्रा चना, दो किलो सत्तू, दो किग्रा सरसो तेल, दो किलोग्राम चीनी, दो पैकेट किचन किंग मसाले, दो नहाने के साबुन, एक किग्रा डिटर्जेंट, 100 टॉफियां तथा आधा किग्रा बिस्कुट पैकट उपलब्ध है।
यह भी पढ़े
दुल्हे की कार में ट्रक ने मारा टक्कर, साली घायल
मशरक में केला लदे पिकअप वैन से शराब उतारते पुलिस ने दबोचा, धंधेबाज फरार
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती