पोलियो ड्रॉप पिलाने से इंकार करने पर किया गया कार्यमुक्त 

पोलियो ड्रॉप पिलाने से इंकार करने पर किया गया कार्यमुक्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

एक तरफ पूरा स्वास्थ्य विभाग बच्चों को पोलियो ड्रॉप पीलाकर उनके बचपन को सुरक्षित करने में जुटा है। वहीं कुछ आशा कार्यकर्ता इस अभियान को गति प्रदान करने के बजाय अपना पांव खींचने में लगी हैं। कुछ ऐसा ही मामला जिले के बड़हरिया स्वास्थ्य महकमा में भी उजागर हुआ है। बताया जाता है कि पल्स पोलियो अभियान के तहत पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाने में कोताही बरतने वाली आशा कार्यकर्ताओं की इस नाकारात्मक रवैये को लेकर बड़हरिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप पिलाने से इंकार करने पर पांच आशा कार्यकर्ताओं को अगले आदेश तक कार्यमुक्त कर दिया है।उन्होंने बताया कि बड़हरिया के औराई की आशा कार्यकर्ता गीता देवी और रमिता देवी,पकड़ी की उषा देवी और दीनदयालपुर की निर्मला देवी व चंपाकली को अगले आदेश तक कार्यमुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलियो ड्राप पिलाने से इंकार करने पर ऐसा कदम उठाना पड़ा है। उन्हें अगले आदेश तक कार्यमुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े

दुनियाभर में अनेक अखबार अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे है,क्यों?

वैश्विक सम्मान चाहते हैं तो पहले अपनी संस्कृति का सम्मान करना सीखें.

पूजा कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ियां हुईं अनियंत्रित, दो लोगों की मौत, पांच घायल.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!