धार्मिक गीत मनुष्य के मन को शांति प्रदान करते हैं : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

धार्मिक गीत मनुष्य के मन को शांति प्रदान करते हैं : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. देविन्द्र बीबीपुरिया के धार्मिक गीत “विघ्न विनाशक विघ्न हरो जी“ का किया लोकार्पण।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने केयू पंजाबी विभाग में कार्यरत डॉ. देविन्द्र बीबीपुरिया के धार्मिक गीत “विघ्न विनाशक विघ्न हरो जी“ का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस भजन के गायक एवं कुवि के पंजाबी विभाग के शिक्षक डॉ. देवेंद्र बीबीपुरिया की इस इस धार्मिक गीत के लोकार्पण पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि आज के दौर में इस तरह के धार्मिक गीतों का विशेष महत्व है। इस तरह के गीत मशीनी दौर की इस अंधी दौड़ में दौड़ते हुए और दिनों दिन मशीन बनते जा रहे मनुष्य के मन को शांति प्रदान करते हैं।

कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यात्मिकता भारत वर्ष की पहचान रही है तथा इस प्रकार के भजन गीत मनुष्य में ईश्वरीय चेतना के तत्व को जागृत करने का कार्य करते हैं।

गायक देविन्द्र बीबीपुरिया ने गीत के बारे में बताते हुए कहा कि ये गीत गणेश वंदना है जिसमे विघ्न हर्ता श्री गणेश जी महाराज की स्तुति की गई है। उन्होंने इस गीत का सारा श्रेय पर्दे के पीछे छुपी हुई टीम को देते हुए बताया कि गीत के बोल लवप्रीत शर्मा ने लिखे हैं। गीत का संगीत पुरुषोत्तम भंगर और इसका वीडियो मुनीश ठुकराल ने किया है। इस गीत को आदिगोरी चैनल पर रिलीज किया गया ।

गीत के लोकार्पण के मौके पर उपस्थित पंजाबी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह एवं डॉ. गुरप्रीत सिंह ने भी गीत के लोकार्पण पर बधाई दी। केयू जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक राय बब्बर ने गीत की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए डॉ देविन्द्र बीबीपुरिया को साहित्य एवं संगीत का संगम बताया। इस अवसर पर उपकुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक गीत समाज और नयी पीढ़ी को सही दिशा प्रदान में सहायक सिद्ध होते हैं।

यह भी पढ़े

लखनऊ – अयोध्या के सरयू नदी में बच्चों के डूबने का मामला

मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर जाने के क्रम में अपराधियों ने किया टारगेट

पटना में अपराधियों ने  किसान के सिर में मारी गोली; सड़क किनारे मिली लाश

रघुनाथपुर : पंचायत भवन के रास्ते पर बह रहा है  नाले का गंदा पानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!