बिहार में रेमडेसिविर इन्जेक्सन 1-2 दिनों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा
* केन्द्रीय मंत्री ने मुलाकात में आश्वस्त किया- सुशील मोदी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
आज नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री के कार्यालय कक्ष में श्री मनसुख मांडविया से बिहार में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता पर बातचीत हुई और उनसे आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 5 हजार वायल उपलब्ध कराया जाय।
श्री मांडविया जिनका मंत्रालय फर्मा कम्पनियों का नोडल विभाग है, ने आश्वस्त किया है कि अगले 1-2 दिनों में बिहार में रेमडेसिविर की पर्याप्त वायल उपलब्ध करायी जाएगी और किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
श्री मांडविया ने बताया कि यह इंजेक्सन आक्सीजन की खपत के आधार पर राज्य के लिए रेमडेसिविर वायल की आपूर्ति की संख्या निर्धारित की जा रही है।
श्री मोदी ने पेटोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भी आक्सीजन की उपलब्धता पर बात की। श्री प्रधान ने कहा कि बोकारो में पर्याप्त मेडिकल आक्सीजन उपलब्ध है परन्तु राज्य सरकार को टैंकर की व्यवस्था करनी होगी।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दूरभाष पर बातचीत में कहा कि सेना को बिहटा स्थित ई.एस.आई अस्पताल में डाक्टर और मेडिकल कमी तथा बेड बढ़ाने का निर्देष दिया जा चुका है।
यह भी पढ़े
शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने
मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्नी बन गयी ज्वाला
मिलन का आनंद अधिक कौन लेता है, स्त्री या पुरुष?
गमले में नींबू का पौधा उगाने की जाने पूरी जानकारी
पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं