आग से बचने का छात्रों कोबताया गया उपाय
श्रीनारद मीडिया‚ जीरादेई‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जामापुर पंचायत में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल व डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेशी के परिसर में मंगलवार को बिहार अग्निशामक दस्ता के सदस्यों ने अग्नि से बचने का उपाय बताया ।
अग्निशमन दल के सदस्य हेमंत कुमार ने बताया कि गर्मी के मौषम में आग लगने की अधिक संभावना बनी रहती है इसलिए इसके प्रति सतर्कता बरतने की अधिक आवश्यकता है ।उन्होंने बताया कि आग लगते ही समय पर अग्निशमन दल को सूचित करने पर आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है ।
मौके पर प्राचार्य शिवानी विक्रम,डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. एस.गोस्वामी, सुभाष प्रसाद आईटीआई के प्रिंसिपल आलोक रंजन,डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के चेयरमैन सुभाषचंद प्रसाद, एडमिन शशि कुमार, अनिल चौहान एवं सभी शिक्षकगण भाग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
एक अदद ट्राई साईकिल के लिए दिव्यांग छात्र विकास पांच साल से अधिकारियों का कर रहा है गणेश परिक्रमा
देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद के गृह रेलवे स्टेशन जीरादेई बदहालीका रोना रो रहा है
असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में रखी शराब की बोतल
रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सत्रारम्भ