Breaking

कलयुग में भगवान का स्मरण से ही पुण्य की प्राप्ति : सुश्री निकेता त्रिपाठीजी

कलयुग में भगवान का स्मरण से ही पुण्य की प्राप्ति : सुश्री निकेता त्रिपाठीजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत करीना पिरारी आनंदी ब्रह्म बाबा के प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रवचन मंच से विंदावन से आई कथा वाचिका सुश्री पूजनीय निकिता त्रिपाठी ने कहा कि कलयुग में भगवान का स्मरण एवं भक्ति भाव से ही पुण्य की प्राप्ति हो सकती है।

यज्ञ में आए भक्तों को बताया कि जैसे सतयुग में यज्ञ द्वापर में हवन उसी प्रकार कलयुग में सत्संग एवं भजन कीर्तन के माध्यम से पुण्य कमाया जा सकता है । उत्तर प्रदेश के वृंदावन से आई पूजनीय निकिता त्रिपाठी पिरारीआनंदी ब्रह्मा के प्रांगण श्री राधे कृष्ण मूर्ति स्थापना के अवसर पर सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन अपने प्रवचन में बताया कि तुलसी पंक्षी के पिए, घटे न सरिता नीर, दान दिए धन ना घटे जो सहाय रघुवीर। सुश्री ने अपनी वाणी से यज्ञ में आए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यज्ञ के आचार्य अमित नाथ शास्त्री बनारसी उत्तर प्रदेश तथा यज्ञ कर्ता के रूप में श्री श्री 108 राम दास जी महाराज अयोध्या से पधारे हुए हैं।
पिरारी आनंदी ब्रह्मा बाबा के प्रांगण पिछले 6 जून से हैं सात दिवसीय यज्ञ चल रहा है जिसमें जजमान के रूप में सुभाष राय शिक्षक, वीरेंद्र राय, कन्हाई राय, संजय राय, भूषण सिंह, रविंद्र राय, सत्येंद्र राय तथा यज्ञ के सफल संचालन के लिए कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राय हरि राय, रामसेवक महतो, के साथ उत्तर प्रदेश से आए झांकी की टीम सोनू आर्ट ग्रुप वृंदावन से महक आशु, कवच ,संजीव शास्त्री ,घनश्याम जी ,सचिन कुमार ने अपने मंच से झांकी प्रस्तुत कर कसीन पिरारी गांव सहित आस-पड़ोस के दर्जनों गांव कोठियां,नरांव, धनौरा, मीरपुर जुअरा, हिम्मतपुर, जानकी नगर,जिलकाबाद,

हसनपुरा,मजलीशपुर,खदहां,टहलटोला,जिगना,पचभिरियां,हकमा गरखा से आए हुए श्रद्धालुओं को अपनी कला के बदौलत रात भर मनोरंजन प्रदान किया।इसके साथ ही साथ दिवसीय यज्ञ में दूरदराज से झूले, ब्रेक डांस, बच्चों के लिए तरह तरह के मनोरंजन के साधन, महिलाओं के लिए श्रृंगार के का दुकान, खिलौने, मिठाई के दुकान मेले में सजे हुए थे।
गांव के ही भुलेटिंयर मेले की सुरक्षा में लगे हुए हैं।

पिरारी के मोहन मांझी ने बताया कि इस इलाके में बहुत दिनों के बाद इस तरह का यज्ञ हो रहा है इस लिए गांव के सभी तबके के लोग बढ़ चढ़ का भाग ले रहे हैं वहीं पचभिडिया निवासी बच्चा लाल शर्मा ने कहा कि सुश्री निकीता त्रिपाठी का प्रवचन सुनने हम प्रतिदिन आते हैं मन प्रसन्न एवं शांति मिलती है।

यह भी पढ़े

 लाभार्थी सम्मेलन को कांता कदम ने लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धि को गिनाया

भगवानपुर हाट की खबरें – भीषण गर्मी में   नल जल  नियमित चलाने के बीपीआरओ ने दिया निदेश

Crimes:’तंदूर में जलाने’ से लेकर ‘इंसानी दिमाग’ खाने तक की खौफनाक हत्याएं

Raghunathpur: समर कैंप में गतिविधिया प्रदर्शन करने हेतु कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’!

पड़ौली में चल रहा श्री रूद्र चंडी महायज्ञ

रघुनाथपुर के टारी में अपराधियों ने बाईक लूटी, विरोध करने पर मारी गोली,  रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!