Raghumathpur: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव के भाई का असामयिक निधन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत करसर गांव निवासी स्वर्गीय मुक्ति नाथ पांडे के बड़े पुत्र तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव व मध्य विद्यालय हरनाथपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव पांडे के बड़े भाई सुधाकर पांडे उर्फ शास्त्री जी का लगभग 50 वर्ष की उम्र में रविवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। सुधाकर पांडे रोज की तरह रविवार की सुबह नित्य-क्रिया से निवृत्त होकर लोगों के साथ दरवाजे पर बैठकर गपशप कर रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
जिसके बाद परिजनों द्वारा उनको रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उनको सीवान रेफर कर दिया। फिर सीवान से पटना रेफर होने के बाद पटना जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वर्गीय पांडे के असामयिक निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही उनके असामयिक निधन से शिक्षक समाज भी आहत है। स्वर्गीय पांडे अपने पीछे पत्नी व दो बेटियों 12 वर्ष तथा 4 वर्ष को छोड़ गए हैं। मौके पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में अभय कुमार मिश्र, बीरेश कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, राजबलभ राम आदि सैकड़ो शिक्षकों सहित सगे-संबंधी व ग्रामीण मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……
- *बीएचयू में दाखिले के लिए लक्षद्वीप में भी बना परीक्षा केंद्र, 28 सितंबर से 185 केंद्रों पर शुरू होगी प्रवेश परीक्षा*
- *काशी विश्वनाथ को बांधी गई राखी, सावन पूर्णिमा पर मंगला आरती में उमड़े श्रद्धालु*