विद्यालयों की मरम्मत और रंगाई कार्य कर शीघ्र दें रिपोर्ट-अशोक पांडेय
*दो पालियों में दिया गया प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभागार में शनिवार को बीईओ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 180 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विकास मद की राशि खर्च करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पीएफएमएस के माध्यम से राशि व्यय करने का प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएफएमएस का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डीपीओ (एसएसए) अशोक कुमार पांडेय ने सभी हेडमास्टरों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रखंड का सभी विद्यालय पांच दिनों के अंदर पिंक नजर आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैसी दुकान से मैटेरियल की खरीद करें,जिनके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन हो। वहीं बीईओ शिवशंकर झा ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक एसएसए द्वारा विद्यालयीय विकास के लिए प्रदत्त राशि को पीएफएमएस के माध्यम से विद्यालयीय विकास में खर्च करें।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बहुत पहले ही प्रधानाध्यापकों को गुरु गोष्ठी में बताया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मद में आयी राशि का कुछ प्रधानाध्यापक नहीं उपयोग कर सके हैं। वैसे प्रधानाध्यापक अविलंब विद्यालय के विकास कार्य में जुट जायें। साथ ही, विकास मद में खर्च की राशि की उपयोगिता विभागीय निर्देश के आलोक में 30 नवंबर तक देना सुनिश्चित करें। नहीं तो उन्हें विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर उपस्थित पूर्व बीआरपी शंभू नाथ यादव, जिला लेखा अकाउंटेंट रंजीत कुमार, पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक हारुन रशीद, शीला राय,मो इमामुद्दीन, संतोष कुमार, विजय गुप्ता, प्रभात सिंह,अवनीश कुमार,प्रदीप मंडल, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता अमरेंद्र प्रसाद, शर्फुद्दीन हवारी, श्रीभगवान यादव,रेणु कुमारी, संगीता देवी, मो मसलेहुद्दीन, संजीव कुमार, सत्येंद्र पांडेय,राघव प्रसाद, अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, डाटा ऑपरेटर हरिओम शरण, रंगीलाल बैठा सहितसभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
श्रद्धा पूर्वक आयोजित हुआ महेन्द्र जयन्ती समारोह
जिला अध्यक्ष के चुनाव लोकतांत्रिक तरीको से होगा सम्पन्न : आनंद किशोर सिंह
जीनत अमान को प्रपोज करने वाले थे देव आनंद, लेकिन किसी दूसरे की बांहों में देखकर टूट गया था दिल