भगनवानपुर हाट की खबरें : महराजगंज कोविड अस्पताल में सारी पट्टी का युवक ने तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारी पट्टी गांव का एक युवक उदय पांडेय का शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने पर
सी एच सी भगवानपुर द्वारा दो पहर बाद कोवि ड अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया लेकिन
अस्पताल पहुंच उक्त युवक ने दम तोड़ दिया । जिस सरकारी एंबुलेंस से उसको अस्पताल भेजा
गया ।कुछ घंटो बाद उसका शव उसी एंबुलेंस से गांव पहुंचा । शव पहुंचते पूरे गांव में भय का माहौल बन गया । गांव के लोग घरों में दुबक गए । परिवार में हाहाकार मच गया । युवक मजदूरी
करता था । बताया जाता है कि गुरुवार तक वह बिल्कुल स्वास्थ्य था । अचानक उसका तबीयत
शुक्रवार को बिगाड़ने लगा । स्वजन उसे एक निजी चिकित्सक के पास के पास ले गए । जहां से उसे सी एच सी रेफर कर दिया गया । सी एच सी स्थित आक्सीजन का लेबल गिरते देख कोवि ड
अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया था ।
शिक्षिका का निधन रांची रिम्स में होने से शोक व्याप्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिलेेके भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मछ गरा की प्रधानाध्यापिका दमयंती देवी का निधन इलाज
के दौरान बुधवार को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में हो जाने की खबर से शिक्षकों तथा ग्रामीणों
में शोक व्याप्त हो गया है । पिपरा निवासी ब्रज किशोर सिंह की शिक्षिका पत्नी स्व दमयंती देवी
का तबीयत खराब होने पर उन्हें स्वजनों द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया । जहां तबीयत
में सुधार नहीं होते उन्हें रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया । पारिवारिक सदस्य अजित सिंह ने
बताया कि वे कोरोना संक्रमित हो गई थी । इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । निधन की खबर पर विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह , साधन सेवी सुमन कुमार सिंह , राजीव कुमार श्रीवास्तव , पुष्पा कुमारी आदि ने शोक ब्यक्त किया है ।
भगवानपुर में 50का हुआ जांच 3 मिले कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट सीएचसी में शुक्रवार को रैपिड एंटीजेन किट से 50 लोगो की जांच हुई । जांच में 3 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से ट्रूनेट से जांच के लिए 44 सैम्पल भेजा गया है। वहीं मात्र 60 लोगो को टीका दिया गया ।
यह भी पढ़े
संकट के समय राहुल, लालू की बयानबाजी आक्जीजन की कालाबाजारी से ज्यादा खतरनाक- सुशील कुमार मोदी
महाराजगंज में स्वीकृत हुआ ऑक्सीजन प्लांट, एनएचएआइ कंपनी लगायेगी ऑक्सिजन प्लांट