भगवानपुर हाअ की खबरें : चार बजे के बाद दुकान खोलने पर सीओ ने दो दुकान किया सील
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में चार बजे के बाद दुकान खुलने पर सीओ युगेश दास के नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सघन जांच अभियान चलाया । जिसमें क्षेत्र के मोरा बाजार पर चार बजे के बाद संदीप पर्वत के मोबाइल दुकान व बनपुरा बाजार के अतेश्वर सिंह के किराना दुकान को सील किया गया। सीओ ने बताया कि दोनों दुकान को दो दिनों के लिए सील किया गया है। जिसमे दो दिन शनिवार व रविवार को लॉकडाउन होने के कारण बंद रहेगा।जबकि सील किए दुकान सोमवार व मंगलवार को बंद रहेगा।जिसके कारण दोनों दुकान बुधवार को खोला जाएगा।इसके पहले यदि दुकानदार दुकान खोलते है तो उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी।
पूर्व के मुकदमा नहीं उठाने पर धमकी देने पर पुलिस को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के मोरा गांव के जीतम राम ने पूर्व मुकदमा नहीं उठाने पर गांव के ही आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह के खिलाफ शुक्रवार को थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है पूर्व में हुई मारपीट के मामले में थाना कांड संख्या 232/20 के आरोपी आलोक सिंह ने मुकदमा नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मार कर फेंक देने की धमकी दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
दो दिन लॉक डा उन को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण के चेन को
ब्रेक करने के उद्देश्य से शनिवार एवं रविवार को लॉक डा उन को पूर्णतः सफल बनाने के लिए
स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार से ही कमर कस ली है । प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय बाजार , मलमलिया चौक , माघर बाजार , हसनपुरा बाजार , चौरौली मोड़ , जुनेदपुर , सकरी बाजार , बाबा बाजार , मोरा बाजार , बिमल चौक , चक्रवृद्धि मोड़ , महमदपुर चांदनी चौक आदि पर
बी डी ओ डॉ अभय कुमार , सी ओ युगेश दास , थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने प्रचार प्रसार किया तथा जिलाधिकारी के आदेश को हर हालत में मानने का निर्देश दिया । अधिकारियों ने अपने प्रचार प्रसार के यह भी कहा कि आवश्य सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें , व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेगा । बी डी ओ ने बताया की इस बन्दी में दवा दुकान , फल , दूध , अंडा , मीट की दुकान शाम चार बजे तक खुला रहेगा ।
उन्होंने कहा सप्ताह में दो दिन रहने वाला लॉक डा उन 15 मई तक चलेगा । उन्होंने कहा कि बे वजह वाहनों के चलने पर भी रोक रहेगा । सी ओ ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश का उलंघन करते पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।
सीएचसी में शुक्रवार को 108 हुई जांच में 39 पॉजिटिव मिले
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता हीं जा रहा है। सीएचसी में एंटीजेन किट से शुक्रवार को 108 लोगों की जांच हुई जिसमें 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से दस के सैम्पल ट्रूनेट से जांच के लिए भेजा गया है। इसके पहले लगातार तेरह दिनों में हुई जांच में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 231 हो गई थी। चौदहवें दिन यह संख्या 339 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े
कोविड-19 मरीज़ों के बेहतर उपचार को वेंटिलेटर का निजी अस्पतालों के सहयोग से किया जाएगा संचालन
पेड़ नहीं लगाएंगे तो ऑक्सीजन कहां से पायेगें!