भगवानपुर हाट की खबरें अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक हीरालाल यादव के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
कोरोना काल में न जाने कितने लोगों को अपने काल के गाल में समाहित करेगा । इसका किसी को पता नहीं है।प्रतिदिन किसी न किसी हस्ती को चले जाने की खबर मिल रहा है।इसी बीच मंगलवार को खबर मिली कि अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक हीरालाल यादव हमलोगों के बीच से आगरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना से लड़ते हुए जंग हार गए। वे अपने साइकिल की सवारी से पूरी दुनिया मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए घुमा करते थे। ऐसा लग रहा है मानो कल ही वे हम लोगों से मिले हुए हो।ज्ञात हो कि बीते 26 मार्च को एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए थे।यादव का अंतिम संस्कार गोरखपुर गोला घाट पर किया जाएगा।इनके निधन की खबर पर शोक व्यक्त करते हुए प्रचार्य लालबाबू कुमार ने कहा कि एक जिंदादिल इंसान को कोरोना ने हमलोगों के बीच छीन लिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।शोक व्यक्त करने वालो में पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी,शिक्षक संजय सिंह,बीरेंद्र यादव,रवि कुमार राय,राकेश कुमार, राकेश कुमार लाइब्रेरियन, संजय कुमार,पत्रकार नागमणि, दीनबंधु सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
भगवानपुर में 41मिले कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीएचसी में मंगलवार को रैपिड एंटीजेन किट से हुई जांच में अब तक सबसे अधिक 41 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को 141 लोगों की हुई जांच में 41 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से ट्रूनेट से जांच के लिए दस सैम्पल भेजा गया है। इस प्रकार दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है। इसके पहले पिछले दस दिनों में सीएचसी में हुई जांच में 139 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। मंगलवार को 230 लोगो को टीका दिया गया ।
पॉश मशीन के कार्य नहीं करने से उपभोक्ता परेशान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के पॉश मशीन कार्य नहीं करने से उपभोक्ता एवं डीलर परेशान है।कारण की सर्वर डाउन होने से पॉश मशीन लगातार कार्य नहीं कर रहा है। कोरोना काल होने के कारण दुकानदारों के द्वारा और भी अधिक परेशानी झेलना पड़ रहा है क्योंकि की दुकान पर लोगों का भीड़ इकट्ठा नहीं करना है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। जबकि दुकानदार को पॉश मशीन के रसीद को निकालकर ही उपभोक्ताओं को राशन देना है।दुकानदार शंकर प्रसाद , शिव शंकर मांझी ने बताया कि सुबह में सर्वर काम नहीं करने से राशन वितरण करने में कठिनाई हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी हो रही है।जबकि 11 बजे के बाद सर्वर कार्य कर रहा है लेकिन धूप अधिक होने से उपभोक्ता दुकान पर नहीं पहुच रहे है।इस संबंध में एमओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते पांच दिनों से सर्वर स्लो होने के कारण पॉश मशीन ठीक से कार्य नहीं कर रहा है जिसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।सर्वर के गड़बड़ी को देखते हुए विभाग राशन वितरण का समय और बढ़ा सकता है ताकि अधिकतम राशन का वितरण हो सके।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा
Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप
जिले के इस चेकपोस्ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब
शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप
पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम