भगवानपुरहाट की खबरें :  गैस लीक होने से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक

भगवानपुरहाट की खबरें :  गैस लीक होने से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर खाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के खड़िया टोला गांव में सोमवार को में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर लीक होने से आग लगने से दो झोपडी जलकर खाक हो गई है।जिसमे गांव के अजय महतो की पत्नी ममता देवी खाना बना रही थी तभी भारत गैस के टंकी लीक होने आग लग गई।जिसमे सो रही बच्ची झुलसे से बाल बाल बच गई।आग लगने से जब धुंआ निकले लगा तो आसपास के लोग पहुच कर आग पर काबू पाते तबतक बगल के हरिकिशोर महतो का झोपड़ी को आग अपने लपेटे में लेकर खाक कर दिया।आग लगी में घर मे रखे अनाज,कपड़ा,बर्तन, 20 हजार नगदी,जेवरात सहित सभी समाज जलकर खाक हो गया।वही पड़ोसी के झोपड़ी में रखे अनाज व पशु का चारा जल गया है।अगलगी की सूचना मिलते ही मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान, थानेश्वर मांझी,शैलेन्द्र कुशवाहा, उदय महतो,पूर्व मुखिया चन्द्रिका प्रसाद आदि पहुचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

 

दस मिले पॉजिटिव

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में सोमवार को 68 लोगो का कोरोना जांच एंटी जेन किट
से किया गया । जिसमे दस लोग पॉजिटिव पाए गए । ट्रू नेट जांच के लिए 8 भेजा गया है ।

 

रोलेक्स उतारने के विवाद में मारपीट के मामले में आठ लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तीन प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ौरा गांव में रविवार को रोलेक्स उतारने के विवाद में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है । इस मामले में तीन पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है ।चन्दन राम के आवेदन पर केश्वर राय,वकील राय,अभिषेक कुमार,सरोज कुमार,सन्तोष यादव,रोहित कुमार कुल छः लोगों को आरोपी बनाते हुए मारपीट करने , गाली गलौज तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है । दूसरे पक्ष के वकील राय ग्राम सोनिया थाना जनता बाजार जिला सारण के आवेदन पर मुनेश्वर राम,दीपक राम,एवं चन्दन राम सहित 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध घेर कर जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया है ।वहीं तीसरा पक्ष गोपालपुर बरौरा निवासी मोहन भगत जिसके घर में मारपीट कर आरोपी छिपे थे ने आवेदन देकर चंदन राम , जीतू राम सहित एक सौ अज्ञात लोगो के विरूद्ध उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ करने तथा जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है । पुलिस एक पक्ष के छ तथा दूसरे पक्ष के दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है ।

 

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के मौत के मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र के सरेया गांव में सोमवार को आजाद समाज पार्टी(क) के प्रदेश महासचिव एजाज अहमद सिद्दीकी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में हुई मौत के मामले को संदेहास्पद बताया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि सीबीआई से जांच कराकर इनके परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की ।
उन्होंने पूर्व सांसद के निधन को तिहाड़ जेल प्रशासन एवं अस्पताल में लपरवाही से होने का आरोप लगाया । बैठक में मारूफ अली , राजा पासवान , आलोक कुमार , ओसामा ईनाम , राजू अली , महमद एजाज , वजीर अहमद , संजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।

 

राजस्व कर्मचारी के निधन पर अंचल कार्यालय में शोक

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

अंचल क्षेत्र के हलका 16 महमदपुर तथा 28 सोंधानी के राजस्व कर्मचारी जय नारायण भगत का रविवार के रात्रि में इलाज के दौरान सिवान में निधन हो गया है।निधन की सूचना मिलते ही अंचल एवं प्रखंड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।राजस्व कर्मचारी जयनारायण भगत का बीते कुछ दिनों से तवियत खराब होने के कारण सिवान के निजी चिकित्सक के पास इलाज चल रहा था। वे सुगर ब्लड प्रेसर के रोग से ग्रसित थे ।वे जिला के दरौली प्रखंड के दोन गांव के रहने वाले थे।उनके पुत्र जयप्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि तबियत खराब होने पर इलाज के लिए एक मई को सदर अस्पताल ले गया जहाँ उनका कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर का सेम्पल लेकर दवा उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास इलाज चल रहा था। इसी दौरान इनकी मौत हो गई।अभी आरटीपीसीआर का जांच रिपोर्ट नहीं आया है।कर्मचारी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में सीओ युगेश दास,बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीआई जनार्धन राम,अंचल नाजिर बलदेव प्रसाद , हल्का कर्मचारी अशोक बैठा , राज कपूर मांझी , नजमुल हक के आलावा अजय कुमार , राकेश कुमार सहित सभी अंचलकर्मी व प्रखंडकर्मी शामिल है।

यह भी पढ़े

 दिल्ली में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ,शव कब्रिस्‍तान लेकर गयी दिल्‍ली पुलिस 

प्रेमी जोड़े को रातभर पेड़ में बांधकर रखा, फिर रचाई शादी

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग 

पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका

डीएमके के जीतने पर महिला ने मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ, किया था वादा

पंचायत चुनाव जीतीं तो शादी राेककर दुल्हन पहुंची मतगणना स्थल, सर्टिफिकेट लेने के बाद दूल्हे को पहनाई जयमाला

प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ

Leave a Reply

error: Content is protected !!