जहरीली शराब पीने से मृत व्यक्ति के परिजनों से विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनधि मंडल

जहरीली शराब पीने से मृत व्यक्ति के परिजनों से विधायक के नेतृत्व में मिला प्रतिनधि मंडल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

बिशाक्त शराब की मौत के बात सुन दरौली विधानसभा के सीपीआई माले के बिधायक सत्यदेव राम,राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, राजद के जिला महासचिव पूर्व मुखिया बिजय कुमार विधार्थी मृतक के घर व अस्पताल पहुँच ,पीड़ित परिजनों से मिले,उनको ढाढस बाढ़ कहा आपको न्याय जरूर मिलेगी, इनके परिजनों ने बताया कि बिशाक्त शराब के पीने से इनकी मौत हुई है।

भाकपा माले बिधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सरकार के शराब बंदी पूर्ण रूप से फेल है ,यह सरकारी तंत्र पर एक ब्यवसाई बना हुआ है।जो गरीबो को पीने पर जेल भेजा जाता है।गांव कस्बो में पुलिस के मिली भगत से जहरीली शराब की धँधा हो रही है।गरबा पीकर दम तोड़ रहे है ,बिशाक्त शराब के सेवन से मरने पर परिजनों को डरा धमका कर बयान बदलवाया जा रहा है।इन्होंने सरकार से स्थानीय पुलिस अधिकारी को बरखास्त करने की मांग की ,वही राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि शराबबंदी पुलिस व सरकार के लिए कुबेर का उधोग है।गरीब मर रहे है,पीने पर जेल भेजा जा रहा है।शराब माफिया पुलिस के हितैसी बनी हुई है।

यह भी पढ़े

बाल आपटे अखिल विद्यार्थी परिषद के आधार स्तंभ थे.

महाराणा प्रताप मुगलों से लड़ते रहे पर कभी हार नहीं मानी.

अमनौर मकेर थाना अंतर्गत बिशाक्त शराब से आधा दर्जन लोगों की हुई मौत काई लोग जीवन मौत से जूझ रहे है

राज्य पिछड़ा है तो मैं आगडा कैसे हो सकता हूं ः  सांसद रूढी

Leave a Reply

error: Content is protected !!