बरैला चवर को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए दर दर भटक रहे प्रतिनिधि
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बलहा एराजी व शंकरपुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बरैला चवर का पानी चढ़ गया है।जिसके कारण बलहा से लेकर चकिया बाजार तक सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण सड़क के बीचोबीच कई स्थाना पर जानलेवा गड्ढा बन गया है।जिससे आधा दर्जन गांव के लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है। बल्हा , मैरी मकसूदपुर , सलेमपुर, शंकरपुर,जुआफर,चकिया,गोबिंदापुर, राजापुर आदि गांव के लोग प्रभावित है।पूर्व मुखिया हरेश सिंह ने बताया कि चकिया बाजार पर स्थित पुलिया को अतिक्रमण कर जल निकासी को अवरुद्ध कर दिया गया है । जिसके कारण बरैला चवर का लगभग एक सौ एकड़ से अधिक की भूमि कई वर्षों से पानी का निकासी नहीं होने के कारण तबाह है । उन्होंने बताया सबसे बड़ी समस्या इन गांवो को तब होती है जब किसी गंभीर रोग के मरीजों को अथवा प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाना पड़ता है । स्थानीय ग्रामीण मदन महतो ने बताया कि बरैला चवर का पानी निकासी के मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सड़क जलमग्न हो गया है।बरैला चवर के पानी निकासी के अवरुद्ध मार्ग को चालू कराने के लिए डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र लिखा गया है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुखिया सुष्मिता सिंह ने बताया कि जल निकासी नहीं होने से लोगों के समक्ष आनाज के लाले पड़ गए है । कई बार अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हो सकी । इस सम्बन्ध में सी ओ रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है । जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी ।
यह भी पढ़े
अरंडा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
जनता दरबार में भूमि संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन