महावीरी विजयहाता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
हर वर्ष 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस बार भी महावीरी विजयहाता में 73वां गणतंत्र दिवस विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या, समस्त कर्मचारी एवं माननीय समिति सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाया गया , पर इसी के चलते भैया-बहनों की कमी इस बार इस कार्यक्रम में बहुत खली ।
विद्यालयीय प्रबंधन समिति के माननीय अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल ने झंडोत्तोलन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
हमें अपने संविधान के प्रति आस्था और विश्वास रखते हुए देशहित मे हमेशा कार्य करना चाहिए।इस अवसर पर सह सचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे , संरक्षक नन्द लाल खदरिया , समिति सदस्य जीवनारायण मल्लिक, उप प्राचार्य मंगलदेव राय समेत कई अभिभावक भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अधिवक्ताओं को जिला विधिज्ञ संघ देगा एक लाख रुपये की सहायता राशि
बरौली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं भगवान महाकाल
भारत का गणतंत्र कई देशों के लिए एक आदर्श हो सकता है,कैसे?