गणतंत्र दिवस परेड 2023 : कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकियों में क्या है खास? जानिए
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
इस बार नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली परेड काफी खास होने वाली है। इस बार की झांकी में विमेन इमपॉवरमेंट को दिखाया जाएगा। इस बार देवी-दुर्गा जो महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, उनकी मूर्ती समेत, कई देवी देवताओँ की मूर्तियां इस साल की झांकी शामिल हैं। जिसके माध्यम से देश की कला और संस्कृति को उजागर किया जाएगा।
इस बार झांकी में देवी-देवता भी होंगे शामिल
झांकी में राज्य की कला और संस्कृति को दिखाने के लिए टेराकोटा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। झांकी में देवी लक्ष्मी और सरस्वती, भगवान कार्तिकेय के साथ ही गणेश भगवान की भी मूर्तियां भी इस बार की परेड की में शामिल हो रही हैं।
गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों समेत कुल 23 झांकियां शामिल
साल 2023 के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां शामिल हो रही हैं। जिसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 17 और अलग अलग मंत्रालयों और विभागों की 6 शामिल हो रही हैं। इसमें थीम के रूप में ‘नारी शक्ति’ के साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक उन्नति को प्रदर्शित किया जा रहा है
उत्तराखंड की “मानसखण्ड” झांकी
रिपब्लिक डे की परेड में इस बार कर्तव्यपथ पर उत्तराखंड की “मानसखण्ड” झांकी भी शामिल है। इस झांकी के साथ राज्य के कलाकार सांस्कृतिक झलक पेश करेंगे। उत्तराखण्ड के कलाकार यहां की पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की झांकी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों के विकास के अपने लक्ष्य को पूरा कर रिपब्लिक डे की परेड में झांकी के साथ एक उपकरण का प्रदर्शन करेगा। डीआरडीओ की झांकी की विषय-वस्तु ‘प्रभावी निगरानी, संचार और खतरों को बेअसर करने के साथ राष्ट्र को सुरक्षित करना’ है। इस झांकी को चार हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें अंडरवाटर सर्विलांस प्लेटफॉर्म, पनडुब्बियों के लिए यूशस -2 जैसे सोनार, जहाजों के लिए हम्सा रेंज, हेलीकॉप्टर लॉन्च निगरानी के लिए कम रेंज वाले डंकिंग सोनार शामिल हैं।
यह भी पढ़े
26 जनवरी ? गणतंत्र दिवस पर विशेष
क्या है बसंत पंचमी या श्रीपंचमी, क्यों है यह विशेष दिन
गणतंत्र दिवस:दिखा स्वदेशी हथियारों का दम, K-9 वज्र, अर्जुन टैंक, NAG मिसाइल
सिगरा स्टेडियम वाराणसी में पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण समारोह
जंगल में लकड़ी काटने के बहाने पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बड़हरिया के चार बीएलओ हुए पुरस्कृत
बीडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी शपथ