मॉरीशस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में भोजपुरी भाषा के विकास पर प्रस्ताव पारित किया गया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
मॉरीशस में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधि मंडल मॉरिशस के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से हुए सम्मानित । प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य प्रखंड के रामपुर गांव के डॉ. उमाशंकर साहू एवं पिंडरा के डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि मॉरीशस में आयोजित इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के समापन समारोह को वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन ने संबोधित भी किया ।
इस अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का उद्घाटन मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने किया। जबकि मॉरीशस के सांस्कृतिक मंत्री तिलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आए हुए प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत किया।
यह महोत्सव 6, 7 एवं 8 मई को आयोजित हुआ। इस समारोह में विभिन्न देशों से आए तकनीकी और विद्युत परिषद द्वारा विभिन्न आयामों के शोध पत्र एवं परिचय पत्र प्रस्तुत किया गया। मुख्य रूप से भोजपुरी भाषा का विकास उत्पत्ति, मॉरीशस में भोजपुरी भाषा को उत्थान, वर्तमान भविष्य भोजपुरी भाषा और नाटक, भोजपुरी भाषा और वर्तमान पत्रकारिता सहित अन्य विषयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से अपनी शोध पत्र प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि समारोह के समापन के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें भारत से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर हरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर साहू, संरक्षक मंडल के सदस्य डॉक्टर गुरुचरण सिंह, विधि मंडल के सदस्य प्रदीप सिंह भोजपुरिया, अशोक श्रीवास्तव जी, मनोज भाऊ, डॉक्टर नीतू नूतन, राजेश पांडेय, राकेश कुमार श्रीवास्तव, संध्या सिंह व अन्य लोग शामिल हुए। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित नाइजीरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, सूरीनाम, नेपाल से साहित्यकारों व स्थानीय साहित्यकारों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का बीडीओ ने किया समीक्षा
वाराणसी में व्यापारियों ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनूप शुक्ला का ज़ोरदार स्वागत
भारत को अस्थिर करने में जुटा अमेरिका- रूस
समाज मे जगरूकता की कमी होने से आएं दिन अराजकता फैल रही है बैरोजगारी बढ़ रही है – तरुण शर्मा
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना?
सतयुग की प्रारंभ तिथि है अक्षय तृतीया!
सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल