तरंग स्पोर्ट्स की सफलता को लेकर दायित्वों का हुआ बंटवारा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड स्तरीय मेधा तरंग स्पोर्ट्स-2022 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में सोमवार को वरीय शिक्षक शंभूनाथ यादव की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षकों और आयोजन समिति के शिक्षकों की बैठक हुई।
विदित हो कि मेधा तरंग स्पोर्ट्स के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन जीएम हाई स्कूल,बड़हरिया के खेल मैदान में सात दिसंबर से नौ दिसंबर तक होगा। इस खेल मैदान में प्रतिस्पर्धाओं की दो विधाओं एथलेटिक्स और दलीय प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। इसमें 12, 14, 17 आयुवर्ग एथेलेटिक्स और खेल विधा कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल अंडर 17 बालक-बालिका की प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी।
वरीय शिक्षक शंभूनाथ यादव व शर्मानंद प्रसाद ने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं।जबकि
थानाध्यक्ष, सीओ, बीपीआरओ आदि इसके मानद सदस्य हैं। इस मौके पर शिक्षकों की अलग-अलग समितियां बनायी गयी हैं।साथ ही,शिक्षकों की जिम्मेदारियां तय की गयी हैं।
जिनमें अरविंद शंकर, नेयाज अहमद,पंकज शर्मा, डॉ श्यामदेव यादव,डॉ जीतेंद्र कुमार, सत्येंद्र पांडेय, जीतेंद्र कुमार दिलनवाज अहमद,राधा वर्मा, नमिता कुमारी, अनिल मांझी, रामनरेश राम,शंभूनाथ सिंह, सर्फुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सिंह,प्रेमशंकर सिंह,गोविंद रजक,उमेश राम, अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षकों की जिम्मेदारियां तय की गयीं।
यह भी पढ़े
दिव्यांगों को भी सम्मान से जीने का पूरा अधिकार: एसडीएम
स्तनपान में छिपा है नवजात का बेहतर स्वास्थ्य
रघुनाथपुर के जिलापार्षद उमेश पासवान ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
रघुनाथपुर में पुलिस के सामने यातायात नियमो की उड़ती है धज्जियां
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत
क्या मोबाइल आने के बाद हमारे बच्चे बदल गये हैं?
बिहार के कटिहार में हुए गैंगवार ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है,कैसे?