कोरोंना पॉजिटिव मिलने की रफ्तार पर लगा लगाम, मात्र पांच मिले पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों कोरोना जांच में पॉजिटिव मिलने की जिस तरह रफ्तार
पकड़ा था । इससे यह प्रतित होने लगा था कि शायद ही कोई इसके चंगुल से बच सकता है
लेकिन इधर इस रफ्तार पर लगाम लगा हुआ है । बुधवार को 101 लोगो का एंटी जेन किट
से जांच किया गया । जिसमे मात्र 5 लोग ही पॉजिटिव मिले । 15 सेंपल ट्रु नेट जांच के लिए
भेजा गया है । इसी तरह से मंगलवार को 8 तथा सोमवार को 10 पॉजिटिव मिले थे । कोरोना
पॉजिटिव कम मिलने का कारण लोगों का घरों से कम निकलना , मास्क का प्रयोग करना अन्य
गाइड लाइन का पालन करना बताया जाता है ।
यह भी पढ़े
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह
डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव
गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं, चकमा देकर भागीं
लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान
वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या किया