P. M. Classes में Monthly Tset का परिणाम घोषित,आदित्य राज टॉपर रहे।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप सेhttp://जhttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttp://सेhttp://जhttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंसेhttp://जhttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Wक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroupश्री
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत में अवस्थित माँ कामला ट्रेडर्स कॉम्पलेक्स में संचालित
PM CLasses में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी छात्रों का मंथली टेस्ट हुआ और पुरस्कार वितरित किया गया।
जिसमें आदित्य राज पुत्र श्री चंदन शर्मा ग्राम बगौरा टॉपर रहे, वहीं प्रियांशु सिंह पुत्र श्री सुनील सिंह ग्राम महुअल champion रहें।
वहीं अपनी अपनी कक्षा में अगस्त दुबे, अंकुश राम, अंकुश शर्मा, प्रियांशु सिंह, वर्षा सिंह, प्रीति यादव, शुभम शर्मा, नवीन तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Goverment job की तैयारी करने वाले छात्रों में पलक मिश्रा, प्राच्या मिश्रा, चांद कुमारी, विनय कुमार, डाली कुमारी और तुलसी कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
आदित्य राज ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल के छात्र हैं जो PM Classes में नवोदय विद्यालय की तैयारी करते हैं। वहीं प्रियांशु सिंह प्रभात इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं जो PM Classes में BHU CHS की तैयारी करते हैं।
वही अभिभाक अश्विनी पाठक ने कहा कि
परीक्षा की तैयारी कराने में PM CLasses के संचालक PM Mishra ने सराहनीय कदम उठाया हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए प्रत्येक माह मंथली टेस्ट लेना अच्छी पहल हैं। सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
संचालक PM mishra ने कहा कि मंथली टेस्ट लेने से बच्चें मानसिक तौर पर मजबूत होंगे। मैं आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित हूं।
पुरस्कार वितरण के मौके पर पंकज कुमार,सुशील मिश्रा, मुकेश दूबे, कालिस्टर यादव,कामेश्वर साह, आदि उपस्थित थे।