सीवान में रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को अपराधियों ने किया शूट, दीवार से टकराकर पैर में लगी गोली 

सीवान में रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को अपराधियों ने किया शूट, दीवार से टकराकर पैर में लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार का सिवान गोलियों की तड़तड़ाहटसे गूंज उठा. अपराधियों ने दिनदहाड़े रिटार्यड BCCL कर्मचारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी का नाम शंभू सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मामला आसांव थाना क्षेत्र के  पीहुली गांव का है, जहां रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक सैलून में दाढ़ी बनाकर अपनी स्कूटी के पास घर आने के लिए खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

गनीमत यह रही कि गोली उन्हें सीधे नहीं लगी और गोली दीवार से टकराकर उन्हें लगी. शंभू सिंह को जांघ में गोली लगी है.

गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में आस-पास के लोगों के द्वारा उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया.अस्पताल में चल रहा इलाज: पीएचसी से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जख्मी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है.

परिजनों ने मीडिया से बनाई दूरी:

गोलीबारी की सूचना पर असाओ थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सिवान सदर अस्पताल आकर पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान लिया. इस घटना के बाद परिजन काफी डरे सहमे हैं. वहीं परिजन मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.रिटायर्ड बीसीसीएल के कर्मचारी दाढ़ी बनवाकर अपनी स्कूटी के पास खड़े थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली दीवार से होकर उनके जांघ में लगी है. आवेदन के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. रवि कुमार, आसांंव थाना प्रभारी

यह भी पढ़े

बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

तरैया  पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी

समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई

 ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक

Leave a Reply

error: Content is protected !!