रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते मुखिया का चुनाव
सिंहवाहिनी पंचायत से मुखिया फेम रितु जायसवाल के है पति
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले की सिंहवाहिनी पंचायत की पूर्व मुखिया रितु जायसवाल के पति रिटायर्ड आईएएस अरुण कुमार मुखिया का चुनाव जीत गए हैं. अरुण कुमार 2475 मत से जीते हैं उनको कुल 3251 मत मिले हैं. जीत के बाद अरुण कुमार ने कहा कि यह जीत उनके पंचायत की जनता को समर्पित है. उनकी पत्नी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को वह आगे लेकर जाएंगे
बताते चलें कि सिंहवाहिनी पंचायत हॉट सीट माना जा रहा था. बीते दिनों सोनबरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को छुट्टी पर भी इनकी शिकायत पर ही भेजा गया था. अरुण कुमार चर्चित मुखिया रितु जयसवाल के पति हैं.
पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. यह मतगणना शनिवार को भी जारी रहेगी. 817 पंचायतों में बुधवार को मतदान हुआ था. मतदान के लिए 7,257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे.
यह भी पढ़े
सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर के बने पुलिस कमिश्नर
अमनौर प्रखंड के किस पंचायत से मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
दारौंदा प्रखंड के किस पंचायत से मुखिया पद पर कौन हुआ विजयी, पढ़े खबर