हुसैनगंज अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कोरोना से मौत
श्रीनारद मीडिया, आर कुमार, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक अस्पताल के हाल ही में सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामनरेश पाठक का कोरोना संक्रमण से पटना में गुरुवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई है बताया जाता है कि डा. पाठक हुसैनगंज अस्पताल में 2009 में योगदान देकर लगभग 11 वर्ष तक सेवा प्रदान करने के बाद 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे अभी समस्त परिवार के साथ वर्तमान में अस्पताल के सरकारी आवास हुसैनगंज में ही रहते थे । उनके संबंध में बताया जाता है कि 26 अप्रैल को बीमार पड़ने पर उनका कोरोना जांच के दौरान पॉज़िटिव पाया गया था । उसके बाद ईलाज हेतु उन्हें पटना भर्ती कराया गया था । गुरुवार को ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई । उनके मौत के खबर सुनते ही हुसैनगंज अस्पताल के सभी कर्मियों सहित अन्य मिलने वालों में गम का माहौल व्याप्त हो गया था । बताया जाता है कि डाक्टर पाठक अपने पीछे अपनी विधवा नीला पाठक, 5 पुत्री एवं एक पुत्र को छोड़ गए हैं पांचों पुत्रियों की शादी हो चुकी है वहीं उनका पुत्र डॉ देवांशु पाठक ऑर्थोपेडिक से बंगलुरू में पीजी कर रहा है वह अविवाहित है । डाक्टर पाठक मूलरूप से गोपालगंज जिला के प्यारेपुर गांव के निवासी थे । सीवान में सेवानिवृत्त होने के बाद मकान बनवा रहे थे । उनके असामयिक निधन पर शोकाकुल स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबन्धक मोहमद अल्लाउद्दीन, डॉ नीतीश कुमार,डॉ करुणानिधि, प्रधान लिपिक विनोद कुमार,कृपाशंकर प्रसाद, सुधीर पाठक, एएनएम नीतू कुमारी, लीलावती देवी,मीना देवी,शांति देवी, रामाशीष प्रसाद, सत्येंद्र कुमार पांडेय, नागेंद्र यादव,सीताराम बाँसफोर तथा अन्य कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन