Breaking

सेवानिवृत हुईं प्रधान, अनिल को मिला प्रभार.

सेवानिवृत हुईं प्रधान, अनिल को मिला प्रभार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल छपरा की बागडोर अब से अनिल कुमार के हाथों में होगी. विद्यालय में अपनी 15 वर्षों की सेवा समाप्त कर प्रधानाध्यापिका नीरजा अस्थाना मंगलवार को सेवानिवृत हो गयी. शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति में श्रीमती अस्थाना ने वरीय शिक्षक अनिल कुमार को विद्यालय का प्रभार दिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने

 

जहाँ एक तरफ सेवानिवृत प्रधान को माला पहना विदाई दी तो वहीं दूसरी ओर श्री कुमार को नयी जिम्मेवारी मिलने पर हर्ष जता फूल मालाओं से स्वागत कर बधाईयाँ प्रेषित की. श्री कुमार के प्रधानाध्यापक के रूप में नई पारी की शुरुआत करने पर लोगों का बधाईयाँ देने का सिलसिला चलता रहा. बताते चलें कि श्री कुमार 1994 बैच के शिक्षक हैं

 

और सबसे सुखद बात यह कि उनकी स्कूली शिक्षा इसी एल एन बी से हुई और उन्होंने 1980 में मैट्रिक की परीक्षा इसी विद्यालय से उतीर्ण की. उन्होंने बताया कि उनके पिता

 

स्वर्गीय वकील सिन्हा का भी इस विद्यालय से संबंध रहा है. स्व सिन्हा इस विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है. यह संयोग ही है कि अपने पिता

के कार्यक्षेत्र और स्वयं के अध्ययन वाले विद्यालय में श्री कुमार को बतौर प्रधानाध्यापक अपनी सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्हें बधाई देने वालों में डीपीओ समग्र शिक्षा

 

राजन गिरि, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, बच्चा प्रसाद, शिक्षक निश्चय कुमार, डॉ सुबोध नारायण, डॉ अनिल कुमार सिंह, सुधा शरण आदि प्रमुख हैं.

यह भी पढ़े

अमनौर के गंगापुर गांव के पास तटबंध के हो रहे रिसाव को सीओ ने बन्द करवाया 

आज से बदला चेक पेमेंट का तरीका,जानें क्या है RBI का नया नियम PPS

सारण भ्रमण के दौरान जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,अमनौर पहुँचे

लद्दाख में 18,600 फीट की ऊंचाई पर सेना ने बनाई सड़क,पैंगॉन्ग झील तक पहुंचना हुआ आसान.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!