रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली में बाइक सवार अपराधियों ने एक एक्स आर्मी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल रिटायर्ड फौजी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल रिटायर्ड फौजी की पहचान करिहों गांव निवासी कमलकांत सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है।जिला के महुआ थाना क्षेत्र के करिहों गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक एक्स आर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया।
मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 तथा महुआ थाना की पुलिस को दी।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम रिटायर्ड फौजी संजीव कुमार हाजीपुर स्थित घर से बाइक से घर गए थे। गांव पहुंच कर बजरंगबली मंदिर के पास किसी के आने का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फौजी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने बाइक के पीछे छुप पर जान बचाई। इस दौरान उसके बाएं हाथ के बाजू में एक गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।इस संबंध में महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गाशक्ति ने बताया कि करिहों गांव में भूमि विवाद में एक शख्स को गोली लगी है।
पुलिस ने घायल फौजी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई है। घायल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है
बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय
हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह