सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या
हत्यारों का अबतक सुराग नहीं, परिजनों में आक्रोश
15 मीटर तक शव घसीट ले गए बदमाश
स्थानीय जनता आक्रोशित सीवान-गोपालगंज मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले में बीती रात अज्ञात हत्यारों ने 85 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। मृत शिक्षक की पहचान मुफस्सिल थाने के सरसर गांव निवासी रामानुज सिंह के रूप में की गई है।इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि रामानुज सिंह बीती रात भोजन के उपरांत सोने के लिए चले गए। हत्या के बाद शव को करीब 15 मीटर तक घसीट कर बदमाश ले गए और फिर छोड़कर भाग गए. यह घटना किन कारणों से हुई है अभी तक स्पष्ट नहीं हो रहा है.
रात में जिस वक्त घटना हुई उस समय परिजन घर में खाना खा कर सोने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बथान के पास से चिल्लाने की आवाज आई. परिजन पहुंचे तो देखा कि बथान से लेकर जहां तक शव को खींच कर ले जाया गया गया था वहां तक जमीन पर खून लगा था. परिजनों का कहना है कि किसी तरह का किसी से कोई विवाद नहीं है. किसी से दुश्मनी की बात भी नहीं कह रहे हैं.
जिसके बाद परिजन वरीय अधिकारियों को बुलाने पर सड़क जाम कर अड़ गए। बाद में डॉग स्क्वायड और एस एफएल की टीम के आने के बाद आज अपराह्न शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौंपा गया।इस मामले की जांच पुलिस कर रही है ।
सीवान के इस घटना ने समाज में एक गहरी चिंता का वातावरण उत्पन्न किया है. एक 82 साल के बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक की इस बेहद दुखद हत्या ने समाज की संरचना को हिला दिया है. इस घटना के बारे में अलग-अलग तरह से सोचा जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत को समझना अभी भी चुनौतीपूर्ण है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है. अभी पता नहीं चल रहा है कि हत्या किन कारणों से की गई है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा और बदमाश पकड़े भी जाएंगे.
- यह भी पढ़े…………
- तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार
- मोहब्बत का ऐसा सिला… 3 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार
- मोदी ने जमुई की सभा में इंडी गठबंधन और लालू यादव पर जोरदार हमला बोला