सेवा निवृत्त शिक्षक मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय महाराजगंज (बोर्ड मिडिल) के सभागार में अनुमंडल के सेवा निवृत्त शिक्षको के लिए मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई द्वारा संचालित किया गया।
प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र कुमार सिंह की नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुदामा सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष सह डीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रखंड सचिव विक्रमा पण्डित के वीर रस कविता पाठ के वाचन से हुआ साथ ही साथ संचालन कर रहे उप प्रधान सचिव महाराजगंज अनुमंडल मनिंद्र पाण्डेय ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
जिला इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने अपने उदबोधन में कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में कार्यरत शिक्षको के लिए सेवा निवृत्त शिक्षको का मार्ग दर्शन प्राप्त करना अति महत्वपूर्ण है। इस तरह के कार्यक्रम कार्यान्वयन से शिक्षक समुदाय की जीवंतता स्थापित करने में सहयोग मिलता है।
बोर्ड मिडिल स्कूल के प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सेवा निवृत्त शिक्षको को अंग वस्त्र और कलम प्रदान कर अनुग्रहित किया। मौके पर कृष्णा देवी, सीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, लालबदन देवी, आशा कुमारी दूबे, दीप नारायण सिंह, बीरेंद्र सिंह, वकील शाही, विजय नारायण, हरेंद्र सिंह, ललन सिंह सहित लगभग दर्जनों सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रामनार्यन पाठक ने किया।
यह भी पढ़े
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर डा • राकेश सिंह ने दिए टिप्स
स्कॉर्पियो पलटने से पूर्व मुखिया सहित तीन घायल
G-20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी
पटना में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट; कैश जमा करने बैंक जा रहे थे मैनेजर, अपराधियों ने ऐसे लूटा
स्कूल से बरामद हुआ 1600 KG से ज्यादा डोडा, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
पीट-पीटकर हत्या कांडों में 5 गिरफ्तार, लूट कांड का हुआ खुलासा