सम्मान समारोह में एके सिंह कॉलेज पुरैना के रिटायर्ड शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सम्मान समारोह में एके सिंह कॉलेज पुरैना के रिटायर्ड शिक्षकों को किया गया सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*बदलते दौर में बढ़ गयी है शिक्षकों की भूमिका- विधानसभा अध्यक्ष

* सम्मानित किए गए पूर्व प्राचार्य प्रभुनाथ सिंह, प्रो रेयाज अहमद, प्रो आर एन उपाध्याय, प्रो पीएन शर्मा सहित नौ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

शनिवार को सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के अजीत कुमार सिंह इंटर कॉलेज पुरैना-पलटूहाता में सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की विदाई को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सुरेंद्र सिंह ने की।जबकि कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य प्रभुनाथ सिंह ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा के स्पीकर अवधबिहारी चौधरी ने शिक्षकों और सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। वह आजीवन समाज में शिक्षा का अलख जगाते रहता है।कहीं बुराई के खिलाफ तो कहीं सामाजिक विषमता के खिलाफ समाज को जागृत करता है। शिक्षक इसलिए पूजनीय और वंदनीय है क्योंकि वह अपने ज्ञानप्रकाश से समाज को आलोकित करता है।

वहीं पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि शिक्षक समाज की दिशा और दशा तय करता रहा है।लेकिन आज के परिवेश में समाज की उम्मीदें शिक्षकों से बढ़ गयी है। जबकि विशिष्ट अतिथि नारायण महाविद्यालय गोरेयाकोठी के पूर्व प्राचार्य प्रो श्रीकांत सिंह ने आज डेट में शिक्षकों को कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। समाज के प्रबुद्धजनों की सामाजिक गतिविधियां कम होने से शिक्षकों की मर्यादा प्रभावित हुई है।

समारोह में समाजसेवी डॉ अशरफ अली और प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव ने भी अपनी बातें रखीं। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों और आगंतुकों को बुके देकर सम्मानित किया गया। जबकि महाविद्यालय परिवार की ओर रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रो प्रभुनाथ सिंह, प्रो रेयाज अहमद,प्रो रामनाथ उपाध्याय, प्रो प्रभुनाथ शर्मा, प्रो कृष्ण कुमार, प्रो अक्षयवर पांडे और शिक्षकेत्तर कर्मी चिंतानाथ सिंह,अरविंद कुमार, अक्षयवर प्रसाद आदि पुष्पमालाओं, शॉल सहित अन्य जीवनोपयोगी चीजें देकर सम्मानित किया। साथ ही, उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप सिंह, प्रो अनिल सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह,पूर्व मुखिया सुभाष यादव, प्रो अमरेंद्र गिरि,प्रो अरविंद मिश्र, वीरेश सिंह,शिवजी सिंह अवधकिशोर मिश्र,सत्येंद्र सिंह, अवधेश यादव ,कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार में भाजपा लोकसभा की सभी चालीस सीटों पर जीत हासिल करेगी : मयूख

अंचलाधिकारी  ने जमीन से जुड़े 6 मामलों का किया निपटारा  

रघुनाथपुर : बिना लाइसेंस के गांव में ब्याज पर कर्ज देने वालो पर होगी कारवाई, सीओ के नंबर पर करे शिकायत

G20 Summit में इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी

G20 Summit 2023: विश्व में बढ़ेगी कनेक्टिविटीः पीएम मोदी

बिहार: मोस्ट वांटेड मनिया पासवान हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था दियारा का आतंक

कटिहार पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!