डीएवी महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजलि.

 डीएवी महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजलि.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान नगर स्थित डीएवी महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की. महाविद्यालय के सेवा निर्मित प्रोफेसर डॉ रामानंद पांडे के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायक, सीवान से चार बार सांसद रहे डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन पर सभी शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की.

बैठक में उपस्थित महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रभुनाथ पाठक ने बताया कि मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा महाविद्यालय के लिए जितना कार्य किया गया उसे सीवान कभी भुला नहीं सकता है, उन्होंने महाविद्यालय में दो मंजिला प्रशासनिक भवन, दो मंजिला सांसद भवन, वनस्पति विज्ञान विभाग एवं पुस्तकालय का निर्माण कराया इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय में उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी विभाग का भी मरम्मत कराया जो कार्य सराहनीय रहा.

डॉ पाठक ने कहा कि उन्होंने इंडोर स्टेडियम का भी निर्माण कराया, साथ ही बिना भवन के वर्षों से चल रहे महिला महाविद्यालय को उन्होंने जमीन प्रदान करवाते हुए भवन निर्माण कराकर लड़कियों की शिक्षा को सुनिश्चित कराया जो एक अभूतपूर्व कार्य रहा.इस तरह से उनके कई कार्य हैं जिसे सीवान कभी भुला नहीं सकता है. युवकों के शारीरिक विकास हेतु उन्होंने राजेंद्र स्टेडियम का विस्तार कराया और उसे बिहार के लेवल का एक अच्छा खेल कूद हेतु परिसर बनवाया|

इस बैठक में प्रोफेसर ओबेदुल्ला, प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र पांडे, डॉ रविंद्र नाथ पाठक, प्रोफ़ेसर मधुसूदन उपाध्याय, डॉक्टर पतिराम पांडे, डॉ इसरार अहमद सहित कई अध्यापक वर्चुअल मीडिया से जुड़ कर पूर्व सांसद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा सीवान के लिए किए गए कार्यों को याद किया।

ये भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!