घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, महिला की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने शनिवार शाम फूलपुर में तैनात एक राजस्व निरीक्षक को महिला से घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम पकड़े गए राजस्व निरीक्षक के पास से हजारों रुपये नकदी भी बरामद की है। विजिलेंस टीम उसे पकड़कर थरवई थाने ले गई। जहां कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव की रहने वाली महिला अनुराधा अंबेडकर ने बताया कि वह अपनी आबादी की भूमि पर नए मकान का निर्माण करा रही है। मकान का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसी बीच सप्ताह भर पहले हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक बाबूगंज सुप्रीम सिंह गांव पहुंचे। निर्माणाधीन मकान की जमीन को नवीन परती की भूमि पर बताकर काम रोक दिया परेशान अनुराधा अंबेडकर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक का चक्कर लगाने लगी।
आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने उससे घूस की मांग की तो वह नहीं दे पाई। इस कारण उसका निर्माण नहीं होने दिया जा रहा था। उसने रिश्वत के रूप में छह हजार रुपये देने के लिए शनिवार को राजस्व निरीक्षक से वादा किया। इसी बीच अनुराधा ने उच्चाधिकारियों के साथ ही विजिलेंस टीम से मामले की शिकायत की।
शनिवार को अनुराधा ने चिरौड़ा चौराहे पर राजस्व निरीक्षक सुप्रीम सिंह को घूस का पैसा देने के लिए बुलाया। इस बीच रुपये देते समय विजिलेंस टीम ने कानूनगो सर्किल बाबूगंज में तैनात राजस्व निरीक्षक सुप्रीम सिंह को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे थरवई थाने ले गई। जहां लिखापढ़ी व कार्रवाई में जुटी है। सुप्रीम सिंह फूलपुर तहसील में पिछले कई वर्षों से लेखपाल के पद पर कार्यरत है कई बार घूस लेने की शिकायत उच्चाधिकारियों से हो चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यही नहीं तहसील के अधिकारियों का कृपापात्र होने की वजह से उसे लेखपाल के स्थान पर राजस्व सर्किल बाबूगंज में कानूनगो का भी चार्ज सौंप दिया गया। यह चर्चा है कि जब से राजस्व निरीक्षक पद की जिम्मेदारी मिली तब से वह काश्तकारों को परेशान कर रुपये वसूलने में लगा था।
यह भी पढ़े
मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया
उचकागांव पुलिस नें हत्या के कांड में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें – पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा
अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी 02 लोडेड हथियार और 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार