बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
मुजफ्फरपुर, बिहार: जिले के कुढ़नी अंचल में निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार को हुई, जब शिकायतकर्ता महंथ मनियारी निवासी नवीन चौधरी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि दाखिल-खारिज प्रक्रिया के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और तय समय पर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।
इस गिरफ्तारी के बाद विभागीय अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।