उत्तक्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक की मौत,शिक्षक नेताओं ने शोक जताया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के उत्तक्रमित उच्च विद्यालय मरहा में कार्यरत शिक्षक ओमप्रकाश की असामयिक मृत्यु हो गई । शिक्षक की मृत्यु की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।प्राथमिक शिक्षक संघ के उप सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जलालपुर प्रखंड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय पियानो में मृतक ओमप्रकाश की पत्नी पुनम देवी भी शिक्षिका है। उन्होंने बताया कि पति व पत्नी दोनों बहुत ही अपने कार्यो के प्रति जागरूक रह कर सेवा करते आरहे थे।शिक्षक ओमप्रकाश की असामयिक मृत्यु से शिक्षिका पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के दर्जनों शिक्षक नेताओं ने मृत शिक्षक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उपस्थित शिक्षकों ने उप सचिव दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। मौके पर शिक्षक नेता सुरेन्द्र मांझी,योगेंद्र मांझी,कनक कुमारी, ताराशंकर महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्र (कार्निया) का दान और 380 हुए प्रत्यारोपित
जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम
जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम