सूर्यमंदिर पर छठ महापर्व के तैयारियो की समीक्षा बैठक संपन्न
बाहर प्रदेश के व्रतियों के परिजनों एवं पर्यटको को ठहरने व भोजन की व्यवस्था समिति करेंगी
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर चैत्र छठ महापर्व भी कार्तिक छठ जैसा धूम-धाम से मनाया जाता है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र छठ महापर्व की तैयारी को लेकर सूर्यमंदिर पर कोठिया-नरांव के ग्रामीणो व सूर्यमंदिर सेवासमिति सदस्यो ने कमर कस ली है।
महापर्व की तैयारियो को लेकर मंदिर परिसर मे सेवा समिति सदस्यो की एक बैठक हुई।इस बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ व्रत के पहले सभी तैयारिया पूर्ण कर लिया जाए।घाटो की सफाई और जल कुण्ड मे सुरक्षा बार लगाने से लेकर जिले और जिला के बाहर और दूसरे प्रदेशो से आने वाले संभावित व्रतियो और उनके परिजनो को ठहरने का प्रबंध भी किया जाएगा।
छठ महापर्व के दिन रात्री मे मंदिर पर ठहरने वाले व्रतियो के परिजन व पर्यटको का भोजन प्रवंध भी सूर्यमंदिर सेवा समिति के तरफ से किया जाएगा।मंदिर गर्भ गृह को प्राकृतिक फूलो से दुल्हण की तरह सजाने के लिए 1100 ₹ वार्षिक सदस्यता बढाने व बकाया राशि एकत्र करने पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता आर्मी से सेवानिवृत कैपटेन फूलकान्त तिवारी ने की।इस बैठक मे मंदिर के पूजारी विष्णु दास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा, नराॅव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब,नराव पैक्स अध्यक्ष मनोज सिह,सत्येन्द्र सिंह ,मनोज कुमार सिह,राकेश कुमार सिह शिक्षक, राजेश कुमार तिवारी, जिला परिषद छपरा के लीपिक प्रवीण कुमार सिह उर्फ जयराम सिह,गामा सिह,अजय सिंह शिक्षक, जिकेश कुमार,रविकांत सिह,भीम महतो,संजीत महतो आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बैकुंठपुर व सिधवलिया में तेज बारिश व अतिवृष्टि से गेहूं की फसल बर्बाद
कौन हैं ‘पिया अलबेला’ की शीन दास? 22 अप्रैल को दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे
दिशा सालियान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड इस हसीना संग अप्रैल में करेंगे शादी, कश्मीर में लेंगे सात फेरे
#Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए
22 को सोहगरा धाम पहुंचेगा श्री हनुमंत दिग्विजय रथ